धौलपुर 5 सितंबर पंजाब से गुजरात एक कंटेनर में भरकर ले जाई करीब सत्तर लाख रुपए की अवैध शराब को जिले की सदर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात्रि को पकड़ा है , वहीं कंटेनर के चालक को भी गिरफ्तार किया है । धौलपुर पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आगरा से ग्वालियर की ओर एक कंटेनर जा रहा है जिसका नंबर आर जे 18 जी ए 4704 है जिसमें अवैध रूप से शराब आ रही है जिसे किसी राज्य में खफाया जाएगा । इस पर सदर थाना के एएसआई यादराम, कांस्टेबल वीरसिंह ,श्रीपाल, हरिराम, सौरव और रूपराम ने सोमवार रात्रि करीब 2:00 बजे नेशनल हाईवे आगरा मुंबई पर चेकिंग के दौरान रोका तो कंटेनर का चालक बाड़मेर निवासी दिनेश पुत्र खेतराम संतोष जनक जवाब नही दे पाया जब कंटेनर को खोलकर देखा तो उसमें करीब 828 अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे हुए थे । उन्होंने बताया कि कंटेनर के चालक से शराब के संबध में कागज दिखाने को बोला तो उसके पास कोई भी कागजात मौजूद नहीं थे तब सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब के कंटेनर सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की कंटेनर में पकड़े गए प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल है और वर्तमान में उसकी कीमत करीब सत्तर लाख के करीब है तथा चालक द्वारा बताया गया की यह शराब से भरा हुआ कंटेनर पंजाब के अमृतसर से लाया था जिसे गुजरात में ले जाना था ।पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोतवाली थाना के प्रभारी रामकिशन कों जांच सौप दी है।
2023-09-05