सायरा क्षेत्र में ओवरलोड जीप खाई में गिरी, 19 यात्री घायल

Share:-

स्थानीय लोगों ने मदद कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया

उदयपुर, 05 सितम्बर(ब्यूरो): जिले के सायरा क्षेत्र के रावछ गांव के पास अनियंत्रित हुई जीप खाई में जा गिरी। हादसे में 19 यात्री घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने मदद कर बाहर निकाला तथा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार देर शाम का बताया जा रहा है। ओवरलोड जीप सवारियां भरकर पदराड़ा से रावछ की ओर जा रही थी। इसी दौरान पहाड़ी रास्ते से गुजरते समय जीप बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच महिलाओं सहित 19 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां जमा हो गए। उन्होंने सायरा पुलिस थाने में सूचना दी और घायलों की मदद में लग गए। इस दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई। जीप में महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी सवार भी थे।
सूचना पर सायरा थाने के एएसआई वरदी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल शंकर लाल, नरपत राम, गुमान सिंह व कॉन्स्टेबल रुपाराम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला। दवहां से घायलों को 108 की मदद से पडराड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया और 8 यात्रियों को उदयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *