टोंक । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को विश्व विख्यात तीर्थ नगरी डिग्गी में श्री कल्याण जी मंदिर के दर्शन व पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। वायु सेवा के हेलीकॉप्टर से राष्ट्रपति सुबह 9:15 बजे अग्रवाल सेवा सदन के पास बने हेलीपैड पर पहुंचे। हैलीपेड पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, विधायक कन्हैया लाल चौधरी, जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल, पूर्व विधायक टोंक अजीत मेहता, मालपुरा नगर पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की। उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से अपनी धर्मपत्नी के साथ डिग्गी कल्याण जी मंदिर पहुंचे। श्री कल्याण जी के दर्शन कर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की। मंदिर पुजारी आशुतोष शर्मा की ओर से श्रीजी का दुपट्टा ओढाकर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया गया। मंदिर पुजारी विजय नारायण शर्मा, आशुतोष शर्मा, पिंटू शर्मा, ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट अध्यक्ष एसडीएम वर्षा शर्मा, ट्रस्टी गिरिराज शर्मा अहलकार दिनेश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा ने भी उपराष्ट्रपति का मंदिर में स्वागत किया। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से हेलीपैड पहुंचे तथा डिग्गी से कोटा के लिए रवाना हुए।
सुरक्षा को लेकर संभागीय आयुक्त अजमेर आरसी मीणा, पुलिस महानिदेशक अजमेर रेंज लता मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज, एडीएम टोंक सूरज सिंह नेगी, एडीएम मालपुरा अशोक कुमार त्यागी, एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, डीएसपी सुशील मान सहित लगभग 800 पुलिस के जवान चप्पे- चप्पे पर तैनात रहे। उपराष्ट्रपति के आगमन के दौरान सुबह 7:00 बजे से ही डिग्गी मोड़ से डिग्गी में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया तथा डिग्गी मंदिर में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई तथा डिग्गी बाजार भी उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान सम्पूर्ण बंद रहा।
2023-09-05