उदयपुर :रेल मंत्री ने सिटी स्टेशन का दौरा किया; कहा- प्रदेश में बनेगी बीजेपी की सरकार

Share:-

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को उदयपुर पहुंचे। उन्होंने यहां सिटी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने रेलवे स्टेशन की छत से बाहर की तरफ चल रहे विकास कार्यों को देखा। साथ ही रेलवे अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली। बता दें कि इससे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचते ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सामने उन्होंने नमन किया।
उदयपुर में बन रहा देश का सबसे बड़ा रूफटॉप प्लाजा- रेल मंत्री

उन्होंने कहा कि देशभर के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का जिम्मा पीएम नरेंद्र मोदी ने उठाया है। इसी कड़ी में उदयपुर स्टेशन पर तेजी से कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बन रहा रूफ टॉप प्लाजा देश का सबसे बड़ा रूफ प्लाजा होगा। इसके साथ ही उदयपुर अहमदाबाद के लिए ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाएं जाएंगे।

जनता के आशीर्वाद से बनेगी भाजपा की सरकार- वैष्णव

रेल मंत्री ने कहा कि भाजपा राजस्थान में बेहद मजबूती के साथ काम कर रही है। जनता के आशीर्वाद से इस बार राज्य में हमारी सरकार बनेगी। इस दौरान उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, महामंत्री गजपाल सिंह,प्रमोद सामर, नगर निगम समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली, ​विजय आहूजा, राजेश अगवाल, प्रवीण दक मौजूद रहे।

वंदे भारत ट्रेन से बढ़ेगा टूरिस्ट फ्लो

रेल मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जैसे ही उदयपुर में वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी तब यहां पर टूरिस्ट का फ्लो बहुत तेजी से बढ़ जाएगा। ऐसे में स्टेशन के विस्तार को लेकर भविष्य के इस प्लान को समय पर पूरा किया जाए। इस दौरान उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा भी मौजूद थे। वहीं कई संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने रेल मंत्री को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉड गेज की नई लाइन पर मुंबई तक कनेक्टिविटी दी जाए। इसके बाद रेल मंत्री यहां से स्पेशल ट्रेन से नीमच के लिए रवाना हो गए। उन्होंने स्टेशन पर स्थित स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया। साथ ही स्टेशन पर यात्रियों से बातचीत कर उनसे रेल सुविधाओ की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़ सहित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागध्यक्ष व अजमेर मंडल के शाखाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उत्तर पश्चिम रेलवे जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेल मंत्री वैष्णव ने उदयपुर से चित्तौड़गढ़-नीमच रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने पुश ट्रॉली जैसे विभिन्न उत्पादों को और अधिक यांत्रिकीय बनाये जाने पर जोर दिया साथ ही उन्होंने रोलिंग ब्लॉक आदि को और अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग किए जाने के निर्देश दिए ताकि ट्रेन संचालन में सुरक्षा सर्वोपरि रहे।
उदयपुर से वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी करें
सिटी स्टेशन पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली के नेतृत्व में रेलमंत्री को ज्ञापन देकर उदयपुर से जयपुर के मध्य वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल शीघ्र जारी करवा कर उसे शुरू कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि उदयपुर से बांद्रा सप्ताह में 3 दिन चलती है इस प्रतिदिन किया जाए वह वर्तमान में यह ट्रेन उदयपुर से नीमच मंदसौर रतलाम बड़ौदा होते हुए बांद्रा जाती है जिसका रूट बदलकर उदयपुर से अहमदाबाद होकर संचालित किया जाए। साथ ही मांग करते हुए कहा कि दक्षिणी भारत की तरफ से कोई भी ट्रेन वर्तमान में नहीं है, ऐसे में जो ट्रेन दक्षिण से जुड़ी है और अहमदाबाद में ठहराव है अगर संभव हो तो उन्हें उदयपुर से जोड़ा जाए। श्रीमाली ने बताया कि उदयपुर में नोखा गांव में एक अंडरपास की सख्त आवश्यकता है जिसका संपूर्ण खर्चा उदयपुर नगर विकास प्रन्यास करने को तैयार है लेकिन अजमेर से स्वीकृति के अभाव में लंबित पड़ा हुआ है। अहमदाबाद से जो गुजरात मेल मुंबई के लिए चलती है उसे भी उदयपुर तक बढ़ाने की मांग की गई। भाजपा जिला मंत्री दीपक बोल्या, करण सिंह शक्तावत, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मारू, हजारी जैन, क्षेत्रीय पार्षद चंद्रकला बोल्या, सुनील वसीटा आदि उपस्थित थे।

अहमदाबाद 17 घंटे रुकने वाली गुजरात मेल को मेवाड़ से कनेक्ट करें
उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा व रेल उपयोगर्ता परामर्शदात्री समिति अजमेर मण्डल के सदस्य व अश्विनी बाजार व्यापार संघ उदयपुर के अध्यक्ष जयेश चम्पावत ने वैष्णव से मुलाकात की। नीमच जाने के दौरान विशेष ट्रेन में चम्पावत ने रेलमंत्री को बताया कि अजमेर से सियालदाह चलने वाली ट्रेन संख्या 12987-12988 जैन धर्म के सबसे बड़े तीर्थ सम्मेदशिखर होकर जाती हैं।

इस ट्रेन से उदयपुर संभाग के हजारों जैन एवं अन्य यात्रियों को अजमेर जाकर इस ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती हैं, पुनः वापसी में भी अजमेर तक इसमें आकर वहाँ से बस या अन्य ट्रेन से उदयपुर आना पड़ता हैं, इस वजह से यात्रियों को समय एवं आर्थिक नुकसान होता है, ऐसे में इसे उदयपुर तक कनेक्ट किया जाए।

चंपावत ने बताया कि उदयपुर हरिद्वार के लिए वर्तमान में ट्रेन सप्ताह में 3 दिन ही चलती है, इसे प्रतिदिन किया जाए क्योंकि हरिद्वार जाने के लिए उदयपुर संभाग में अन्य कोई ट्रेन नहीं है।

उन्होंने अहमदाबाद में गुजरात मेल 12901 जो कि अहमदाबाद से प्रातः 05ः30 बजे आ जाती हैं एवं 17 घण्टे तक रुकती हैं उसे बड़ीसादड़ी वाया उदयपुर तक विस्तार किया जाए जिससे उदयपुर-सुरत-मुम्बई के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

उदयपुर स्टेशन को ऐसे विश्वस्तरीय बनाने का प्लान
उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलने के लिए रेलवे ने इसके पुनर्विकास कार्य शुरू किया है। जिस पर करीब 354 करोड़ रुपए की लागत आएगी। स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथद्वारा से किया था।

ऐसे बदलेगा स्टेशन

वर्तमान में उदयपुर सिटी स्टेशन की पुरानी स्टेशन बिल्डिंग के कुछ हिस्सों को तोडकऱ नई स्टेशन बिल्डिंग तैयार की जाएगी। सिटी स्टेशन पर कुल 86,248 वर्ग मीटर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा जिसमें मुख्य स्टेशन बिल्डिंग 5,989 वर्ग मीटर क्षेत्र में (भूतल़+3) तथा द्वितीय प्रवेश स्टेशन बिल्डिंग 5, 824 वर्ग मीटर क्षेत्र में (भूतल+3) में विकसित की जाएगी।
मुख्य स्टेशन भवन में कार पार्किंग, आगमन-प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट, सुरक्षा जांच क्षेत्र, 72 मीटर चौड़ाई का कॉन्कोर्स एरिया जिसमें फुड कोर्ट, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, प्ले एरिया का प्रावधान रखा गया है। स्टेशन पर 20 नई लिफ्ट एवं 26 नए एस्केलेटर लगाकर मौजूदा संख्या को बढ़ाया जाएगा। स्टेशन पर मौजूद दोनों फुटओवर ब्रिज को स्काई वॉक से जोड़ा जाएगा।
स्टेशन पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टालें, शौचालय, बेगेज स्कैनर तथा कोच इन्डिकेटर के साथ ही समस्त प्रकार की आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *