शिविर में 182 दिव्यांगजनों को बांटे कृत्रिम उपकरण

Share:-

जोधपुर। हैल्थ वेलफेयर संस्थान के तत्वावधान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार के सहयोग से दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत उपस्थित रहे। सांसद गहलोत का संस्थान की ओर से माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद राजेन्द्र गहलोत ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।
हैल्थ वेलफेयर संस्थान के सचिव राजाराम चौधरी ने बताया कि कृत्रिम उपकरण शिविर का आयोजन लक्ष्मणनगर सी नांदड़ी स्थित प्रजापत मैरिज हॉल में किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरणों का वितरण मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत के हाथों किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि नांदड़ा सरपंच बीजाराम, पूर्व सरपंच बस्तीराम, डॉ. मालाराम दहिया, प्रकाशसिंह खींची, राजपाल सिंह, अरूण जैन व आशीष बालदी महेश्वरी उपस्थित रहे।
हैल्थ वेलफेयर संस्थान की उपाध्यक्ष कमला चौधरी ने बताया कि शिविर में लाभार्थियों को व्हील चेयर, स्मार्टफोन, बैसाखी, वॉकर फोर सीपी, वॉकिंग स्टिक, ब्लूटूथ हियरिंग एड, ब्लाइंड स्टिक आदि उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर में 182 लाभार्थियों को यह उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर गांधी बधिर विद्यालय व नेत्रहीन विकास संस्थान के दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए। इन दोनों संस्थान से मोनिका शर्मा, शर्मिला पंचोली, गोपाल राव, सुनील, जितेन्द्र गौड, पुनाराम विश्नोई, खुशबू भाटी एवं रंजू बिश्नोई ने भी व्यवस्था को संभालकर अपना सहयोग दिया। शिविर में हैल्थ वेलफेयर संस्थान के स्टाफ सहित व्यवस्थापक व अशोक सिंह और नेहा अनू सर्जिकल टीम का भी विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *