जोधपुर। दूसरे राज्यों से महिलाओं को लाकर शादी करवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में बिलाड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि वांछित आरोपी महेन्द्र निवासी छितरीया पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली को पुलिस थाना बिलाड़ा की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। धोखाधड़ी के पेंडिंग प्रकरण की घटना में मुलजिम की तलाश व गिरफ्तारी बाबत निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नवाब खान के सुपरविजन व वृताधिकारी वृत बिलाड़ाराजवीरसिंह चम्पावत एवं थानाधिकारी बिलाड़ा घेवरसिंह के निर्देशन में किया गया। आरोपी की ओर से बिलाड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में बाहर से लड़कियां लाकर शादी का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।
2023-09-02