टोंक: बड़ी ताज्जुब की बात है कि पूर्व उप-मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट के खिलाफ 18 कांग्रेसजनों ने टिकट की दावेदारी जताकर ताल ठोक दी। यह साजिश है या आक्रोश इसका पता चलना जरूरी। जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के सामने एक भी कांग्रेसी ने टिकट की दावेदारी नहीं जताई पर सब लोग इस बात पर ताज्जुब कर रहे है कि टोंक में आये पर्यवेक्षकों को टोंक विधानसभा से 18 कांग्रेसजनों ने अपनी उम्मीदवारी का आवेदन दे पायलट के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए टिकट की मांग की है। पायलट के खिलाफ 18 जनों की दावेदारी एक साजिश का हिस्सा है या उनके खिलाफ टोंक के कांग्रेसजनों में आक्रोश है कि पायलट टोंक के कांग्रेसजनों का हक मारकर चुनाव लडऩे दूसरी बार आ रहे है। या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट की ओर से पायलट को डराने के लिए 18 आवेदन कराये गये है ताकि वे अपना यहां भारी विरोध मानकर टोंक विधानसभा से चुनाव लड़े, वैसे यहां से लोग पायलट की जीत तय मानकर चल रहे है।
2023-09-02