एसएससी सीजीएल भर्ती में पदों की संख्या 1000 तक बढ़ी:अब 8440 पदों पर भर्ती, 25 अक्टूबर को टियर 2 एग्जाम

Share:-

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के तहत सेंट्रल गवर्नमेंट के खाली पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती के तहत स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सीजीएल 2023 में पदों की संख्या करीब 1000 बढ़ा दी है। पहले इस वैकेंसी के तहत कुल 7500 पदों पर भर्तियां होनी थी। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अब कुल 8840 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। SSC CGL पहले टियर की परीक्षा जुलाई में हो चुकी है. वहीं, दूसरे टियर की परीक्षा 25 अक्टूबर 2023 से होगी।एक पद पर 293 दावेदार

सीजीएल 2023 के लिए 24,74,030 आवेदन मिले है। सीजीएल परीक्षा का आयोजन भारत के कई सारे मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में खाली पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी लेवर पर भर्ती कराने के लिए किया जाता है। टियर-1 में उत्तर प्रदेश और बिहार के 15 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 51 फीसदी कैंडिडेट्स ने भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *