भाजपा और कांग्रेस, दोनों में बाहरी प्रत्याशी का विरोध

Share:-

उदयपुर शहर से कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और भाजपा में उदयपुर ग्रामीण के मौजूदा विधायक फूलसिंह मीणा का विरोध

उदयपुर, 01 सितम्बर(ब्यूरो): भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों में बाहरी प्रत्याशी को लेकर विरोध के स्वर उभरने लगे हैं। पिछले एक महीने से सक्रिय कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ का स्थानीय कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं, वहीं भाजपा में उदयपुर ग्रामीण से मौजूदा विधायक फूलसिंह मीणा का विरोध किया जा रहा है।
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और कलियाबोर (असम) से सांसद गौरव गोगोई ने गुरुवार को कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ शामिल थे। गौरव वल्लभ पिछले एक महीने से उदयपुर में सक्रिय हैं और उदयपुर शहर विधानसभा से टिकट की दौड़ में शामिल हैं। जबकि उदयपुर शहर से एक दर्जन से अधिक स्थानीय प्रत्याशी भी दौड़ में बने हुए हैं। स्थानीय प्रवक्ताओं का जोर था कि उदयपुर शहर सीट यदि भाजपा से छीननी है तो स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देना चाहिए। स्थानीय नेताओं ने गोगोई की गौरव वल्लभ से अलग कमरे में हुई बातचीत को लेकर भी गुस्से का इजहार किया तथा विरोध जताया।

गोगोई से जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, चित्तौड़गढ़ से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया से मुलाकात की। बताया गया कि सभी नेताओं ने स्थानीय को ही प्रत्याशी बनाए जाने की पैरवी की। कहा, बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिए जाने मुश्किल हो सकती है।

उदयपुर ग्रामीण में भाजपा विधायक फूलसिंह मीणा का विरोध
इधर, भाजपा की बैठक में भी बाहरी को टिकट नहीं देने का मुद्दा उठा था। यहां तक उदयपुर ग्रामीण से लगातार दो बार से विधायक फूलसिंह मीणा का तीसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। रक्षाबंधन के एक दिन पहले भाजपा की सुभाषनगर स्थित ओरियंटल पैलेस होटल में हुई गोपनीय बैठक में उदयपुर ग्रामीण से इस बार स्थानीय नेता को टिकट दिए जाने को लेकर एक स्वर में आवाज उठाई गई। बैठक में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा व प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया भी शामिल थे। बैठक में उदयपुर ग्रामीण की पूर्व विधायक वंदना मीणा, गिर्वा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान धर्मा मीणा, दावेदारों में शामिल हरीश मीणा, रमेश डामोर आदि ने भी अपनी बात रखी, बैठक में करीब 50 प्रमुख लोग थे। मौजूद सभी भाजपाइयों ने विधायक मीणा को बाहरी बताया। बैठक में सबने कहा कि हम में से किसी को भी टिकट मिले लेकिन उम्मीदवार स्थानीय ही होना चाहिए।

सांसद अर्जुनलाल मीणा के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया इस बार उदयपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। बैठक के बाद सांसद अर्जुनलाल व प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल ने कहा कि आप सबकी बात संगठन तक पहुंचाकर अवगत करवा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *