आज भी नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी बहनें

Share:-

-रात के मुहूर्त के कारण सरकार ने सौगात की अवधि एक दिन बढ़ाई
-अब गुरुवार रात 11.59 तक सुविधा
जयपुर, 30 अगस्त (ब्यूरो) : प्रदेश में रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने महिलाओं को बड़ी राहत दी है। महिलाओं की असुविधा को देखते हुए राखी पर रोडवेज बसों में नि:शुल्क सफ र को अब 31 अगस्त तक जारी रखा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही अब महिलाएं गुरुवार रात 11.59 बजे तक रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में राजस्थान की सीमा में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
बस स्टैंडों पर महिलाओं की रही भारी भीड़
रक्षाबंधन पर नि:शुल्क यात्रा के लिए बस अड्डों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। रोडवेज के बेड़े में सीमित बसें होने के कारण प्रशासन नई और अतिरिक्त बसों का संचालन नहीं कर सका। कम यात्रीभार वाले रूटों से कई बसों को अधिक यात्रीभार वाले रूटों पर चलाया गया, फिर भी बसों में महिलाओं की भीड़ ज्यादा दिख रही थी। लिहाजा महिलाएं लोक परिवहन और निजी बसों की ओर भी जाती देखी गई। जयपुर के सिंधी कैंप से हर रोज करीब एक हजार बसों का संचालन होता है। बुधवार को भी इतनी ही बसों का हुआ और इन्हीं बसों में महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई थी, लेकिन इस बार जेसीटीएसएल ने लो-फ्लोर बसों में नि:शुल्क यात्रा नहीं दी, जिससे जयपुर शहर के अंदर यात्रा करने वाली महिलाओं को किराये के पैसे देने पड़े।
ट्रेनों में भी दिखा महिलाओं का हुजूम
रोडवेज में सीमित जगह होने के चलते महिलाओं का रुख ट्रेनों की तरफ रहा। जयपुर के आस-पास के रेलवे स्टेशनों की ओर जाने वाली ट्रेनों में महिलाओं की अच्छी-खासी संख्या देखी गई। जयपुर स्टेशन के साथ ही गांधीनगर, दुर्गापुरा, गैटोर जगतपुरा आदि रेलवे स्टेशनों पर भाइयों के राखी बांधने जाने वाली महिलाओं की काफी भीड़ थी। यही हाल जयपुर मेट्रो का भी था। मेट्रों स्टेशनों पर रक्षाबंधन के चलते काफी भीड़ थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *