जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने जमीनी धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया आरोपित बिरदीचंद काला (60) निवासी सहजपुरा, खातीपुरा रोड और इंद्राज सैनी (43) निवासी वार्ड नंबर-76, जयसिंहपुरा खोर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने परिवादी से कुछ प्लॉट्स का 75 लाख रूपए में सौदा किया था। रूपए लेने के बाद प्लॉट्स किसी और को बेच दिए।
2023-08-31