-कबाडी समेत तीन गिरफ्तार, तीन थाना इलाकों में की एक दर्जन से अधिक वारदात
-वारदात में काम ली गई वर्ना, पिकअप समेत चोरी का लोहा बरामद
जयपुर। जगतपुरा इलाके में लग्जरी कार से रैकी कर रात में चोरी करने वाले हाईटेक चोर गिरोह को रामनगरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक कबाड़ी समेत तीन जनों को गिरफ्तार कर वारदात में काम लिए गए दो वाहन व चोरी का मामल बरामद किया है।
डीसीपी पूर्व ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गोरी शंकर शर्मा पुत्र सीताराम शर्मा (24) निवासी गांव बिधाणी शिवदासपुरा, राजेश बैरवा पुत्र रामू बैरवा (22) निवासी विमलपुरा शिवदासपुरा और मजिद उर्फ गुडडू पुत्र साबर अली (24) निवासी समसाबाद जिला विदीशा मध्यप्रदेश हाल कबाडी की दुकान एसकेआईटी के पास जगतपुरा है। 29 अगस्त को अविन्द जैन निवासी ग्रीन नगर दुर्गापुरा ने थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने नीलय कुंज रामनगरिया जगतपुरा में जाटव हाॅस्टल की बिल्डिंग बनाने का टेण्डर ले रखा है और निर्माण कार्य चल रहा है। 28 अगस्त की रात को निर्माणधीन बिल्डिंग के लोहे के सरिए कोई चोरी कर ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर गोरी शंकर व राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कबाड़ी मजिद उर्फ गुडडू के साथ चोरी करना कबूल कर लिया। इससे पूर्व भी बदमाशों ने प्रतापनगर, रामनगरिया व शिवदासपुरा इलाके में अक्षय पात्र, दांतली, वीआईटी, एसकेआईटी के आसपास काॅलोनी के निर्माणाधीन मकानों लोहे की प्लेट व लोहे बन्डल चोरी कर कबाडी को बेचना स्वीकार किया है।