जवाबी फायरिंग में दो आरोपी भी घायल
– 28 अगस्त को ज्वैलर पर किया था हमला
भरतपुर, 31अगस्त (मनोज शर्मा): जिले में 28 अगस्त को ज्वैलर अजय कुमार को पैर में गोली मार लूट के इरादे से पहुंचे बदमाशों और पुलिस टीम के बीच बुधवार देर रात को मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली जिले के अटलबंद एसएचओ को लगी। वही जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को भी पांव में गोली लगी है। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
भरतपुर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह ने बताया कि अटलबंद में ज्वैलर को गोली मारने वाले आरोपियों को बुधवार को चिकसाना में देखे जाने की जानकारी मिली थी। जिला डीएसटी टीम व अटलबंद एसएचओ मनीष शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार रात 12 बजे बिलौटी व जाटौली रथभान के जंगल में आरोपियों की लोकेशन मिलने पर आरोपियों को घेरा तो उन्होंने एक फ ायर किया। जो अटलबंद एसएचओ मनीष शर्मा के जैकेट में लगा। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों उपेंद्र उर्फ कलवा व राजकुमार उर्फ राजू के पैर में गोली लगी। जिन्हें आरबीएम हॉस्पिटल (भरतपुर) में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
वारदात में शामिल थे चार बदमाश
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 28 अगस्त की वारदात में कुल चार बदमाश शामिल थे। फ ायर करने के बाद एक बदमाश जितेंद्र को स्थानीय व्यापारियों ने पकड़ लिया था। बाकी 3 बदमाश बाइक से फ रार हो गए थे। कच्छावा ने बताया कि बुधवार को पकड़े गए बदमाश राजकुमार और उपेंद्र मथुरा जिले (उत्तरप्रदेश) में मांट इलाके के रहने वाले हैं। वहीं, चौथे आरोपी के बारे में पुख्ता सूचना है उसे भी जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दो अवैध हथियार और कारतूस मिले
कच्छावा ने बताया कि आरोपियों से दो अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। लाल रंग की पल्सर बाइक भी जब्त की गई है जो आरोपियों ने वारदार करने के लिए उद्योग नगर थाना इलाके से चुराई थी। फि लहाल कितने फ ायर हुए है। इसकी जानकारी के लिए एफएसएल टीम मौके पर है। जांच कर रही है। फि लहाल आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगा रहे हैं।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि भरतपुर के ज्वैलर अजय कुमार की दुकान में में 28 अगस्त को लूट के इरादे से चार बदमाश घुसे थे। चार में से तीन बदमाशों ने मुंह पर स्कॉफ बांध रखा था एवं एक बदमाश ने हेलमेट लगा रखा था। लूट की कार्रवाई का विरोध करने पर एक बदमाश ने फायर कर ज्वैलर के पैर में गोली मार उसे घायल कर दिया था। गोली चलने की आवाज से मौके पर लोगों के जमा होने पर बदमाश चोरी की बाइक से भागने लगे तभी क्षेत्रवासियों ने गोली चलाने वाले एक बदमाश को पकड़ कर कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया था। जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए थे। ज्वैलर पर हुए हमले की घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों में रोष था। व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया था। कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि तीन दिन में बदमाशों को पकड़ लेंगे। जिसके बाद व्यापारियों ने धरना खत्म किया। बुधवार को फिर से सर्राफा व्यापारियों ने बाजार बंद कर एसपी मृदुल कच्छावा को ज्ञापन दिया था कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। जिस पर पुलिस ने बुधवार रात कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल फरार तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में नए खुलासे हो सकते हैं।
2023-08-31