शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 का फाइनल रिजल्ट जारी: सितंबर में जारी होगा लेवल-2 का रिजल्ट

Share:-

राजस्थान के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को ग्रेड थर्ड भर्ती लेवल- 1 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 21,000 पदों पर टीचर्स को पोस्टिंग दी जाएगी। वहीं, कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी फाइनल रिजल्ट की कट ऑफ में 9 नंबर तक की बढ़ोतरी हुई है।

लेवल – 1 के 21,000 पदों में से सामान्य शिक्षकों के कुल 19,133 पद हैं। इनमें नॉन टीएसपी क्षेत्र में 17 हजार 563 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। जबकि 1570 पदों पर टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। इसी तरह विशेष शिक्षकों के कुल 1867 पद हैं। इनमें 1629 पदों पर नॉन टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। जबकि 238 पदों पर टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी।

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा- लेवल-2 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। ऐसे में जल्द ही लेवल-2 का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। ताकि 48,000 पदों पर उम्मीदवारों को सितंबर महीने में ही पोस्टिंग दी जा सके।

बता दें कि बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराई गई थी। परीक्षा में कुल 9.65 में से 9.02 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर तीन बार राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय का घेराव किया गया था।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि लेवल – 2 का रिजल्ट भी 7 दिन में जारी किया जाए। ताकि आचार संहिता लगने से पहले उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जा सके। अगर बोर्ड द्वारा ऐसा नहीं किया तो प्रदेशभर के बेरोजगार एक बार फिर कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय का घेर करेंगे।

लेवल-1 कट ऑफ

क्षेत्र कटऑफ
सामान्य 195.3846
ओबीसी 187.9231
ईडब्ल्यूएस 181.2479
एमबीसी 185.6197
एससी 173.2436
एसटी 156.0385
इन पदों पर होगी भर्ती

प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) 21,000 पद
टीचर लेवल-2 (हिंदी) 3,176 पद
टीचर लेवल-2 (पंजाबी) 272 पद
टीचर लेवल-2 (संस्कृत) 1,808 पद
टीचर लेवल-2 (उर्दू) 806 पद
टीचर लेवल-2 (सोशल स्टडीज) 4,172 पद
टीचर लेवल-2 (सिंधी) 9 पद
टीचर लेवल-2 (अंग्रेजी) 8,782 पद
टीचर लेवल-2 (साइंस/मैथ्स) 7.435 पद
शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेवल-1 में कुल उपस्थिति 92.63 फीसदी रही थी। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही थी।

लेवल विषय उपस्थिति
लेवल-1 —- 92.63 फीसदी
लेवल-2 साइंस मैथ्स 94.82 फीसदी
लेवल-2 सोशल स्टडीज 91.31 फीसदी
लेवल-2 हिंदी 95.88 फीसदी
लेवल-2 संस्कृत 91.24 फीसदी
लेवल-2 अंग्रेजी 96.80 फीसदी
लेवल-2 उर्दू 97.61 फीसदी
लेवल-2 पंजाबी 93.14 फीसदी
लेवल-2 सिंधी 63.10 फीसदी
फाइनल सिलेक्ट हुए अभ्यर्थी अपना रोल नंबर देखने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *