बदमाशों ने युवक का अपहरण कर मांगी फिरोती

Share:-


जमवारामगढ़-तहसील क्षेत्र के गांव दीपपुरा गांव से एक युवक का अपहरण कर मारपीट का मामला सामने आया है। जैसे ही
युवक के अपहरण की सुचना से क्षेत्र में एकबारगी तो सनसनी फ़ैल गई। पीडित दीपपुरा गांव थाना बस्सी निवासी रामप्रकाश मीणा पुत्र नाथूलाल मीणा ने पुलिस ने को बताया की बुधवार सांय करीब 6.30 बजे वह दूधली- चावंडिया रोड पर स्थित अपने घर के बाहर घूम रहा था, की बस्सी की तरफ से एक काले कलर की कार आई उसमे चार युवक बैठे हुए थे। उन्होने उसके पास कार रोककर उससे आंधी जाने का रास्ता पूछा। जब वह कार के पास जाकर रास्ता बताने लगा तो कार में बैठे युवकों ने उसको जबरन कार में बैठा लिया और थोडी दूर जाकर कहा की तू हमे डेड लाख रुपए देगा तब हम तुझे छोडेंगे। उसने कहा की उस के पास इतने पैसे नहीं हैं। तब उनहोने एक लाख ओर फिर पचास हजार अंत में कहा की तु तेरे घरवालों को बोल कर 10 हजार फोन पे करवा दे। तब मैने अपने फोन से मामा के लडके को फोन कर दस हजार रुपए मांगे, तब उसको कुछ शंका हुई ओर उसने कहा की उसके पास दस हजार रुपए नही है। इस दोरान बदमाश कार में ही उसके साथ मारपीट करते रहे। जब उसने पैसे नहीं दिए तो उनहोने दौसा बाईपास पर उसको उतार दिया। वहां से उसने किसी के फोन से परिजनों को घटना की जानकारी दी।बस्सी थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 365,323 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *