उदयपुर, 31 अगस्त(ब्यूरो): 42वीं नार्थ ज़ोन (उत्तर भारत) निशानेबाज़ी प्रतियोगिता की राइफल शूटिंग में उदयपुर की बेटी माहिका ने स्वर्ण और जाह्नवी ने रजत पदक जीतकर मेवाड़ का नाम रोशन किया है।
दिल्ली स्थित डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज पर 26 अगस्त से चल रही निशानेबाज़ी प्रतियोगिता ने शॉटगन कि डबल ट्रैप स्पर्धा में व्यक्तिगत माहिका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं उदयपुर की एक और बेटी जाह्नवी सोनी ने शॉटगन कि डबल ट्रैप स्पर्धा में व्यक्तिगत रजत पदक जीतकर रक्षा बंधन पर मेवाड़ का मान बढ़ाया।
मेवाड़ी शूटिंग क्लब राजस्थान के कोच डॉ. जितेंद्र सिंह मायदा ने कहा कि दोनों बेटियों पर उनके माता—पिता के साथ उदयपुर और समूचे मेवाड़ को गर्व है। माहिका के पिता किशन सिंह कितावत और जाह्नवी के पिता दीपक सोनी को कोच ने बधाई देकर बेटियों की जीत की जानकारी दी।
राजस्थान राइफ़ल एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने बताया कि दोनों ही निशानेबाज़ अभी जयपुर स्थित जगतपुरा शूटिंग रेंज पर अभ्यास कर रही हैं। भाई—बहन के इस राष्ट्रीय पर्व में ये साबित कर दिया की बेटियाँ किसी से कम नहीं। उन्होंने दोनों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
2023-08-31