जोधपुर। मगरा पूंजला स्थित देवड़ा फार्म हाउस चतुरावता बेरा में रक्षाबंधन पर पौधारोपण किया गया। साथ ही कन्याओं ने पौधे रूपी भाई को रक्षा सूत्र बांधते हुए आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। कृष्णा, कुमकुम, तनु, रितु और ट्विंकल देवड़ा ने पौधों को तिलक लगाकर, मौली व गुड अर्पण कर रक्षा सूत्र बांधे व पौधों की रक्षा करने व पर्यावरण शुद्ध बनाने का संकल्प लिया।
2023-08-31