राजस्थान सरकार पीड़ित परिवारों के साथ, जल्द ही सभी आरोपी होंगे गिरफ्तार – महेंद्र चौधरी

Share:-

कुचामन सिटी, 31 अगस्त : राजस्थान सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और इन परिवारों को न्याय मिले इसके लिए पूरी तरह से प्रयास किये जा रहे हैं, यह कहना है नावाँ विधानसभा क्षेत्र से विधायक और उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का जिन्होंने की कुचामन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक लेकर कुचामन के निकटवर्ती ग्राम राणासर के समीप किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर दो युवकों की कार से कचलकर बेरहमी से हत्या के मामले में सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और मामले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।

उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले से जुड़े आरोपियों को चिन्हित कर नामजद कर लिया गया है और उनके तलाश में पुलिस की विभिन्न टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी है जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त होंगे। कुचामन पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में हुई इस बैठक में एडीजी क्राइम राजस्थान पुलिस दिनेश एमएन, अजमेर के संभागीय आयुक्त सी आर मीणा, अजमेर रेंज आईजी लता मनोज, जिला कलक्टर डीडवाना – कुचामन सीताराम जाट, जिला पुलिस अधीक्षक डीडवाना – कुचामन प्रवीण नूनावत मौजूद रहे।

विधायक महेंद्र चौधरी – ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा और क्षेत्र अपराध मुक्त रहे, इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *