स्कूली बस को ट्रोले ने मारी टक्कर, 16 स्कूली बच्चे हुए घायल, नेशनल हाइवे पर ठिकरिया मोड़ का मामला

Share:-

दौसा, 31 अगस्त : नेशनल हाईवे 21 पर ठिकरिया के पास आज सुबह करीब 9 बजे एक स्कूली बस को ट्रोले ने टक्कर मार दी। हादसे में 16 स्टूडेंट घायल हो गए। जिन्हें बालाजी थाना पुलिस ने मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। कंधे व सिर में गंभीर चोटें आने पर दो सगी बहनों को गंभीर हालत में दौसा रैफर किया गया है। वहीं, हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रोला लेकर फरार हो गया। जिसे पुलिस
ने पीछा कर लंगड़ा बालाजी के पास पकड़ लिया। ट्रोले को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया गया।
है। घटना की सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना, मानपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सहित बालाजी थाने के एएसआई मुकेश गुर्जर भी मानपुर अस्पताल में पहुंच गए। जहां उन्होंने घायल छात्रों की कुशलक्षेम जानी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीनियस पब्लिक सीनियर
सेकेंडरी स्कूल की बस किरोड़ी, मीना सीमला, लंगड़ा
बालाजी, गुर्जर सीमला और बालाजी मोड़ से स्कूली
छात्रों को लेकर वापस मानपुर जा रही थी। इस दौरान
ठिकरिया कट से बस जैसे ही मानपुर की तरफ घूम रही थी।

ये हुए घायल

दुर्घटना में दो छात्र और 14 छात्राएं घायल हुई है।
घायलों को मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिनमें ममता मीना, रोहित मीना, कविता मीना निवासी खेड़ापहाडपुर, मधु योगी, रिया गुर्जर, अंजली गुर्जर निवासी गुर्जर सीमला, हिमांशी मीना, मीनाक्षी मीना निवासी गढ़ौरा, याचिका योगी, देवांश योगी, स्वाति योगी, जिया योगी, स्नेहा योगी, रियांशी योगी, शिवानी योगी और प्रिया योगी निवासी बालाजी घायल हुए है। वहीं हिमांशी और मीनाक्षी दोनों सगी बहनें है और मीना सीमला की रहने वाली है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सभी की उम्र 14 से 16 साल के बीच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *