भवानीमंडी 31 अगस्त 23 : भवानीमंडी थाना क्षेत्र के काली तलाई में राखी के दिन बड़े भाई ने शराब के नशे में छोटे भाई पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। थाना अधिकारी मांगेलाल यादव ने बताया कि मृतक की बहन संतोष बाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसका भाई कालूराम पिता गंगाराम (27) व राकेश पुत्र गंगाराम (25) जाती नाथ योगी में बुधवार शाम को विवाद हो गया। इस दौरान कालूराम ने शराब के नशे में राकेश पिता गंगाराम के पेट में वार कर दिया। जिसपर राकेश को गंभीर हालत में हॉस्पिटल लाए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है फिलहाल हत्या का आरोपी फरार चल रहा है।
पहले बताया की गाय के धक्के से खूंटे पर गिरने से हुआ घायल :–
इलाज के दौरान मृतक के मामा मांगीलाल ने पुलिस को बताया था कि राकेश को गाय के धक्के से खूँटे पर गिरने से चोट आई है। वहीं ईलाज के दौरान राकेश की मौत होने पर पुलिस ने पहले मर्ग में मामला दर्ज किया था लेकिन गुरुवार को मृतक की बहन की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।