चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने लालसोट में कहा
दौसा, 31 अगस्त : चिकित्सा एवं आबकारी मंत्री तथा लालसोट विधायक परसादी लाल मीणा ने कहा कि बेटों को राजनीति सौंपने वाले जल्दी डूबते हैं। इसीलिए मैंने अभी तक अपने बेटों को राजनीति नहीं सौंपी।
मंत्री मीणा गुरुवार को लालसोट विधानसभा क्षेत्र की कांकरिया ग्राम पंचायत में कक्षा कक्ष का शिलान्यास करने पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने परिवारवाद और वंशवाद को लेकर अपने उदगार प्रकट किए । उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल में से मैं 27 साल 6 महीने लालसोट विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधि रहा हूं। बाकी कार्यकाल दूसरे लोगों का भी रहा है। इस दौरान मेरे कार्यकाल में हुए विकास कार्य और दूसरों के रहते हुए विकास कार्यों का मूल्यांकन करें।
उन्होंने किसी का नाम लिए बैगर कहा कि आपसे जो वोट मांगने आए, उनके पूर्वज भी विधायक रहे हैं । उनके पूर्वजों ने कितना विकास कार्य कराया। आप उसका हिसाब लें। हमारी सरकार चली जाती तो हम विकास कार्य नहीं करा पाते। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मेहरबानी है कि सरकार ने कार्यकाल पूरा किया और हरसंभव विकास करवाया।