– मौके पर ही चारों की हुई मौत
– ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद स्कूटी को चपेट में लिया
भरतपुर, 29अगस्त (ब्यूरो): जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में खोर से कैथवाड़ा मार्ग पर झेंझपुरी के पास सोमवार देर रात को बेकाबू कंटेनर की चपेट में आने से एक चिकित्सक सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कैथवाड़ा थाना के एएसआई प्रभुदयाल ने बताया कि हादसा खोर से कैथवाड़ा जाने वाले रास्ते में झेंझपुरी के पास हुआ। बेकाबू कंटेनर की ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत के बाद स्कूटी सवार 3 लोग चपेट में आ गए। हादसे में हरियाणा में तलम्बा थाना नूंह के रहने वाले डॉ. तारीफ (28), उनकी नर्स पत्नी नाजरीन, उनकी साली आफ रीन (11) और कंटेनर ड्राइवर अनीस (27) की मौत हो गई। स्कूटी सवार तीनों लोग खोह से कैथवाड़ा जा रहे थे। कंटेनर के पहियों के नीचे आकर स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद कंटेनर पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर मौके से भाग गया।
डॉक्टर के परिजनों ने बताया कि तारीफ और नाजरीन की शादी 5 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बेटियां तारा (4) और सना (ढाई साल) है। तारीफ अपने परिवार के साथ कैथवाड़ा कस्बे में किराए का मकान लेकर रहता था। तारीफ और उसकी नर्स पत्नी ने खोह और कैथवाड़ा में फैमिली हेल्थ केयर नाम से नर्सिंग होम खोल रखा था। कंटेनर ड्राइवर के परिजनों ने बताया कि अनीस की शादी 12 साल पहले हुई थी। अनीस के पास 5 बच्चे हैं। वह कंटेनर लेकर अपने घर झेंझपुरी (भरतपुर) आ रहा था।
2023-08-29