परिवर्तन संकल्प यात्रा जन जन के कांग्रेस को उखाड़ फेंकने और भाजपा को लाने का संकल्प हैः-चन्द्रशेखर

Share:-

– 19 दिन में 52 विधानसभा कवर करेगी बेणेश्वर धाम से कोटा जाने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा
जयपुर, 29 अगस्त (विशेष संवाददाता) : संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने परिवर्तन यात्रा को लेकर उदयपुर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई संभागीय स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पौने पांच सालों के कांग्रेस के कुशासन को खत्म करने, और प्रदेश में सुशासन के लिए भाजपा सरकार को लाने के संकल्प के साथ परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जाएगी।
राजस्थान की चारों दिशाओं से निकलने वाली यात्रा में दूसरी यात्रा बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम से कोटा तक निकाली जाएगी, इस यात्रा का शुभारंभ बेणेश्वर धाम से होगा जहां एक बडी जन सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस यात्रा में 20,432 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी साथ ही यह यात्रा उदयपुर, कोटा संभाग से होकर गुजरेगी इस यात्रा के दौरान इन संभागों के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, झालावाड़ व बारां जिले की 52 विधानसभा क्षेत्रो में जायेगी, प्रत्येक दिन लगभग तीन विधानसभा क्षेत्र से होकर यह यात्रा गुजरेगी। विधानसभा के मुख्य बाजारों में स्वागत सभाएं भी होगी और यात्रा के दिवस में एक आम सभा भी होगी। 19 दिन तक चलने वाली इस यात्रा में राष्ट्र स्तरीय नेताओ के अलावा राजस्थान प्रदेश के प्रमुख नेता व हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन इस यात्रा में भाग लेंगे।
बेणेश्वर धाम से कोटा जाने वाली यात्रा के संयोजक व प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने यात्रा के संबंध में बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा यात्रा के कुशल प्रबंधन के लिए प्रदेश स्तरीय यात्रा टोली का गठन किया जा चुका है। यह टोली यात्राओं में होने वाली स्वागत सभा प्रचार प्रसार मीडिया सोशल मीडिया आईटी, यातायात व अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *