डूंगरपुर जिले की घटना, उदयपुर के एमबी अस्पताल में पीड़िता ने मृत्यु पूर्व दिए बयान
उदयपुर, 29 अगस्त(ब्यूरो): डायन बताकर एक विवाहिता को जिंदा जला देने का मामला सामने आया है। जिसमें सास ने अपनी बहू का पहले गला घोंटा और उसके बेहोश होने के बाद कपड़े डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। होश में आने के बाद पीड़िता की चीख—पुकार सुनकर जब पड़ोसी आए तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। पड़ोसी ही पीड़िता को अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 24 अगस्त मध्यरात्रि की थी। उस समय डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र धताणा गांव में 23 वर्षीया कल्पना को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। उदयपुर के एमबी अस्पताल में उपचाररत पीड़िता ने मंगलवार अलसुबह लगभग तीन बजे दम तोड़ दिया। इससे पहले उसने पुलिस को जो बयान दिए वह चौंकाने वाले हैं। जिसमें उसने बताया कि सास—ससुर उसके पति की दूसरी शादी करना चाहती थी और इसीलिए उसकी हत्या की साजिश रची। 24 अगस्त को पति की गैरमौजूदगी में सास ने पहले चुन्नी से पहले उसका गला घोंटा। वह कब बेहोश हो गई, उसे पता नहीं चला। जब उसे होश आया तो वह आग से घिरी थी। वह चीख—पुकार रही थी। पड़ोसी उसे डूंगरपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तथा वहां से उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।
पीड़िता ने बताया कि मार्च 2019 में उसकी शादी धताणा गावं के विजयनाथ से हुई थी। कुछ महीने वह ठीक रही लेकिन बाद में ससुराल वाले उसे डायन बताकर उसे प्रताड़ित करने लगे। बेटा होने के बावजूद उसे गोद में भी नहीं देते। लगातार प्रताड़ना झेलने के बावजूद वह घर में रह रही थी लेकिन कुछ दिन पहले से ही उसे घर से निकालने की साजिश शुरू कर दी गई। सास—ससुर उसकी हत्या की साजिश रचने लगे और इसमें उसका पति भी शामिल हो गया था। पीड़िता ने बताया कि ससुर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था और सास उसका साथ देती थी। शिकायत करने पर पति कुछ दिन उसे अपने साथ गुजरात ले गया लेकिन पंद्रह दिन साथ रखने के बाद उसे वापस धताणा ले आया था।
इधर, दोवड़ा थाना पुलिस ने बताया कि पूर्व में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में हत्या की धारा भी जोड़ ली गई है। मृत्यु पूर्व बयान में पीड़िता ने बताया है कि किस तरह उसे प्रताड़ित कर जिंदा जलाया गया था। घटना के बाद से आरोपी सास—ससुर तथा पति फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।