तीन वारंटी सहित एक आबकारी एक्ट में आरोपी गिरफ्तार 54 अवैध शराब के पव्वे बरामद

Share:-

दौलतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार सुबह 5 बजे से 11 बजे तक एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीमों ने मुकदमों में फरार चल रहे,आदतन अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर जाकर छापेमारी इसी दरमियान दौलतपुर थाना कार्रवाई करते हुए चार वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया है,जिन्हें पुलिस ने उनके पुराने मुकदमों में गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम राम सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त चौमू के निकट सुपरविजन में कैलाश जिन्दल के आदेश अनुसार थाने से 3 टीमो का गठन किया गया।

गठित टीमो द्वारा संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने वारंटी निवासी ईशरावाला बिलौचई अशोक कुमार पुत्र रामेश्वर, विजेन्द्र उर्फ रवि पुत्र मानसिंह रैगर निवासी राडों की ढाणी गांव चौप, राकेश कुमार सैनी पुत्र मुरलीधर निवासी बड़ा कुआ की ढाणी खोराश्यामदास को गिरफ्तार किया तथा ग्राम प्रेम नगर भूरथल से आरोपी अशोक कुमार पुत्र गणपत लाल सांसी निवासी गांव राधिका बड़ा जहाजपुर थाना जहाजपुर जिला भिलवाडा हाल प्लाट संख्या 10 श्री नन्दगांव कॉलोनी गांव प्रेमनगर भूरथल के पास अवैध देशी शराब के 54 पव्वे बरामद कर आबकारी अधिनियम मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया

आपको बता दे की त्यौहारी सीजन पर शांति व्यवस्था कायम रखने, अपराधियों में डर व आमजन में विश्वास कायम रखने एवं शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों, गैंग अपराधों पर अंकुश,अपराधों पर लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *