सडक़ से जुड़ेंगे 250 से अधिक आबादी वाले गांव
जोधपुर। आदिवासी एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों के गांवों में आवागमन की राह और सुगम होगी। इन क्षेत्रों में वर्ष 2011 के बाद घोषित राजस्व गांवों को डामर सडक़ों से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सडक़ों के 89 विकास कार्यों के लिए 135.62 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है।
गहलोत की स्वीकृति से इन क्षेत्रों के 250 से अधिक आबादी वाले गांव डामर सडक़ से जुड़ेंगे। इससे क्षेत्र का विकास होगा एवं आमजन को आवागमन में सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बंध में घोषणा की गई थी।
पेंशन भुगतान के लिए मिलेगी राशि
उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को अब बकाया भुगतान किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भुगतान के लिए विश्वविद्यालय को 50 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत की स्वीकृति से यह राशि विश्वविद्यालय को ऋण के रूप में उपलब्ध करवाई जाएगी। इस राशि से विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को विगत 9 माह की बकाया पेंशन राशि का भुगतान हो सकेगा।
सितम्बर में होगा जयपुर कला समागम
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों, शिल्पियों, फोटोग्राफरों और रंगकर्मियों के लिए प्रदेश की राजधानी में जयपुर कला समागम का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितम्बर में प्रस्तावित समागम के लिए 3.10 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। यह राशि राजस्थान ललित कला अकादमी के पीडी खाते में हस्तांतरित की जाएगी। गहलोत की स्वीकृति से समागम में राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी, 7-7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कलाकार व मूर्तिकार शिविर, राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी, राष्ट्रीय कला संगोष्ठी और 3 दिवसीय सांस्कृतिक समागम का आयोजन होगा।