राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए एग्जाम 8 से 11 सितम्बर तक होंगे। दो पारियों में होने वाले ये एग्जाम जयपुर, अजमेर समेत राज्य के 7 से ज्यादा जिलों में ऑनलाइन होंगे। शायद ये पहला कोई कॉम्प्टिशन एग्जाम है, जब अभ्यर्थी को आवेदन करने से लेकर तैयारी करने तक 3 माह का भी समय पूरा नहीं मिला हो।
हाउसिंग बोर्ड की सचिव अल्पा चौधरी ने बताया कि चार दिन चलने वाली परीक्षा सुबह और दोपहर दो पारियों में करवाई जाएगी। पहली पारी सुबह 9:30 से 12:30 और दूसरी पारी दोपहर 3.30 से 6:30 बजे तक होगी। सुबह 9:30 से 12:30 तक चलने वाली पारी में अभ्यर्थी को 7 बजे तक सेंटर पर रिपोर्ट करनी होगी। 8 बजे बाद परीक्षा हॉल में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दूसरी पारी 3.30 से 6.30 चलेगी, जिसमें अभ्यर्थी के लिए 1 बजे रिपोर्टिंग टाइम होगा। 2 बजे बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गौरतलब है कि 258 विभिन्न पदों के लिए कुल 59 हजार 968 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ये परीक्षा ऑनलाइन होगी, जो सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक) के जरिए आयोजित की जा रही है।
कम से कम 3 माह एग्जाम के लिए तैयारी देने का प्रावधान
आरपीएससी हो या कर्मचारी चयन बोर्ड हर एजेंसी आवेदन पत्र भरने से लेकर एग्जाम करवाने तक कम से कम 3 से 6 माह का अंतराल रखती है। ताकि अभ्यर्थियों को तैयारियों के लिए 2-3 माह का समय मिल सके। लेकिन ये पहला ऐसा एग्जाम है, जिसमें आवेदन भरने की अंतिम तारीख के 18 दिन बाद ही एग्जाम करवाए जा रहे है। ऐसे में अभ्यर्थियों को इस बार एग्जाम की तैयारियां करने का भी समय नहीं मिल पाया।