टोयोटा किर्लोस्कर ने मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड ‘टोयोटा रूमियन MPV’ को आज (28 अगस्त) इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कपंनी ने अपनी सबसे किफायती 7-सीटर कार रूमियन MPV की शुरुआती कीमत ₹10.29 लाख (एक्स शोरूम प्राइस) रखी है।
रूमियन MPV को कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ टोटल 3 वैरिएंट्स, 6 ट्रिम्स और 5 कलर्स में पेश किया गया है, जिसमें CNG का ऑप्शन भी अवेलेबल है। इस कार की ऑफिशियल बुकिंग सोमवार से शुरू की जा चुकी है, जिसे कस्टमर्स 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। इसकी डिलीवरी 8 सितंबर से शुरू होगी।
रूमियन स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। कार के इंजन को स्मार्टफोन से स्टार्ट/स्टॉप किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल वैरिएंट में 20.52kmpl और CNG वैरिएंट में 26.11km का माइलेज देती है।
टोयोटा ग्लांजा, अर्बन क्रूजर और मारुति सुजुकी इनविक्टो के बाद रूमियन दोनों कंपनियों के बीच शेयर किया गया चौथा बैज-इंजीनियर्ड मॉडल है। इसके साथ ही जापानी कार मेकर कंपनी टोयोटा के पास इंडियन मार्केट में मौजूद अपने MPV पोर्टफोलियो में इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस और वेलफायर के बाद सबसे अफोर्डेबल कार है।