जस्ट लॉजिस्टिक प्रा.लि.कंपनी ने कराया ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ब्यावर में कंटेनर खड़ा कर छोड़ भागे ड्राइवर
अजमेर, 28 अगस्त : ब्यावर थाने में एप्पल कंपनी के करोड़ों रुपए के आईफोन और एसेसरीज चोरी करने का मामला सामने आया है। गुडग़ांव स्थित एक ट्रांसपोर्र्टंपनी जस्ट लॉजिस्टिक प्रा.लि. कंपनी के मैनेजर ने कंटेनर ड्राइवर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। कंटेनर चेन्नई से दिल्ली सामान लेकर जा रहा था। घटना 25 अगस्त की बताई जा रही है।
गुडग़ांव स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी जस्ट लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर ने अविनेश शर्मा ने ब्यावर थाने में कंटेनर ड्राइवर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में कंपनी मैनेजर अविनेश शर्मा ने बताया कि गत 22 अगस्त को चेन्नई से 29 करोड़ रुपए के आईफोन और एसेसरीज लेकर खासगांव कुरंजा उत्तर प्रदेश निवासी दीपक कुमार और नगला कालू एटा उत्तर प्रदेश निवासी यशवीर सिंह दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन 25 अगस्त को उन्हें जानकारी मिली कि दोनों चालकों ने ब्यावर जिले के किसी सुनसान क्षेत्र में कंटेनर को खड़ा कर दिया और उसमें से 3 करोड़ 78 लाख रुपए कीमत के आईफोन पर हाथ साफ कर फरार हो गए है।
कंटेनर में लगा जीपीएस सिस्टम
शर्मा ने बताया कि कंटेनर में जीपीएस सिस्टम लगाने के साथ ही कंटेनर को आधुनिक लॉक सिस्टम से बंद किया गया था। जिसे खोलने के लिए कोड नंबरों का इस्तेमाल होता है। जिसमें लॉक से छेडख़ानी करने मात्र से कंपनी के पास अलार्म पहुंच जाता है। दोनों ड्राइवर कंपनी की सिक्योरिटी पॉलिसी से परिचित थे। इस कारण उन्होंने ट्रक को ब्यावर में सुनसान क्षेत्र में खड़ा किया और कटर की मदद से ताला खोले बिना लॉक काटा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ब्यावर सिटी थाना सीआई भूराराम खिलेरी ने बताया कि कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। चोरी के इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।