स्कूल बस का टायर फटा, एक दर्जन बच्चे घायल ,बस में फसे मासूमों को कांच तोडक़र निकाला बाहर

Share:-

-असंतुलित बस पुलिया से उतर कर पेड़ से टकराई

कोटकासिम, 28 अगस्त : अलवर जिले के किशनगढ़बास सडक़ मार्ग पर घीकाका गांव की ओर से कोटकासिम की तरफ आ रही कोटकासिम के ग्लोबल इंडस वैली स्कूल के बच्चों से भरी हुई एक मिनी बस सोमवार सुबह करीब 8 बजे का टायर फटने से अनबेलेंस हो गई और नाई वाली पुलिया से नीचे उतर गई तथा पुलिया के पास खड़े भारी पेड़ से टकराकर गड्डे में पलट गई। जिससे बस में बैठे मासूम बस के अंदर ही फंस गए।
दुर्घटना के बाद बस में सवार छोटे बच्चे चींख-पुकारने लग गये। बच्चो की चींख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण एवं सडक़ पर चलने वाले वाहन चालकों ने बस का सीसा तोडक़र फंसे हुए बच्चों को बाहर निकाला। इस घटना में चार से सात वर्ष के करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से कोटकासिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लाया गया।
परिजनों में मची अफरा-तफरी
स्कूली बस का टायर फटने की घटना के बाद अभिभावकों एवं ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े और अपने-अपने मासूम बच्चों की चिंता करने लगे। जिससे घटना स्थल पर ग्रामीणों का भारी जमघट लग गया। कोटकासिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी भारी भीड़ जमा हो गई।
बस में 16 बच्चे थे सवार
निजी विद्यालय की बस में करीब सोलह मासूम बैठे हुए थे। चलती हुई बस का टायर फटने से हुए हादसे में मानवी (4) पुत्री अमित निवासी गंगापुरी, मुनित (5) पुत्री धर्मेन्द्र निवासी गंगापुरी, आराध्या (7) पुत्री भूपेन्द्र निवासी कोटकासिम, दक्ष (5) पुत्र चंद्रभान निवासी कोटकासिम, उज्जवल (5) पुत्री भूपेन्द्र निवासी कोटकासिम, आशीष (8) पुत्र राहुल और चालक, परिचालक एवं एक अन्य व्यक्ति सहित एक दर्जन छोटे बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना के बाद विधायक दीपचंद खैरिया ने अस्पताल पहुंच कर घायलों की कुशलक्षेम पूछी तथा मौजूद चिकित्सकों को बच्चों के उपचार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अवैध रूप से चलाई जा रही बसों के लिए विभाग को कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये जाएगें।
एक और निजी विद्यालय की बस का फटा टायर
सोमवार सुबह के समय हुई घटना के बाद दोपहर के समय एक और निजी विद्यालय की बस का टायर उस समय फट गया जिस समय बस विद्यार्थियों को छोडक़र वापस विद्यालय जा रही थी। लेकिन गनीमत यह रही की बस में कोई भी छात्र नहीं थे। बस खाली होने के कारण बड़ी घटना होते-होते टल गई। मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी रोड आलमपुर के पास स्थित एक निजी विद्यालय की बस खानपुर सडक़ मार्ग पर दोपहर के समय बच्चों को छोडक़र वापसी आ रही थी। रामलीला मैदान श्याम मंदिर के पास अचानक बस का टायर फट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *