उदयपुर, 27 अगस्त(ब्यूरो): शहर के सवीना क्षेत्र में बदमाशों के आतंक से लोग परेशान हैं। बीती रात बदमाशों ने सवीना क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में आतंक बरपाया और चार दर्जन से अधिक चौपहिया वाहनों के शीशे फोड़ दिए। एक युवक ने बदमाशों को देखा और उन्हें रोकने की कोशिश की तो उस पर हमले की कोशिश भी की। जिसने अपने घर में भागकर जान बचाई। पुलिस अब मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार सवीना थाना क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में दोपहिया वाहनों पर निकले कुछ बदमाश युवकों ने सड़क पर खड़े चौपहिया तथा तिपहिया वाहनों के शीशे फोड़ना शुरू कर दिया। यह घटना शनिवार देर रात की है, तब ज्यादातर लोग सो चुके थे। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर एक युवक ने अपने घर से बाहर आकर देखा तो उसने कुछ युवकों को देखा। उसने युवकों को तोड़फोड़ करने से रोकने की कोशिश की लेकिन उलटे बदमाश युवकों ने उस पर हमले का प्रयास किया। जिस पर वह अपने घर में घुस गया और खुद को बचाया। रविवार सुबह क्षेत्र के लोग सवीना थाने पहुंचे तथा बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। लोगों ने बताया कि बदमाशों ने 50 से अधिक वाहनों के शीशे फोड़ दिए।
लोगों ने पुलिस को बताया कि पिछले 8-10 दिनों से कुछ बदमाश युवक कृष्णा नगर और आसपास के क्षेत्र में हथियार लेकर घूमते हैं। देर रात तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए क्षेत्र से निकलते हैं और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों पर तोड़फोड़ करते हैं।
2023-08-27