टोंक:मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी व बीजेपी कार्यकर्ता करुणानिधि शर्मा द्वारा पत्रकारों के बारे में अमर्यादित भाषा का उपयोग करने पर आज जिला बनाओ कोर कमेटी द्वारा नारेबाजी करते हुए विधायक कन्हैया लाल चौधरी का पुतला फूंका गया। उल्लेखनीय है कि विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने बूथ संकल्प कार्यक्रम में पत्रकारों के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था।
साथ ही आज बीजेपी कार्यकर्ता करुणानिधि शर्मा निवासी टोडारायसिंह ने मोबाइल फोन पर ई न्यूज़ के फाउंडर मुकेश दाधीच को अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी है। उसी को लेकर आज जिला बनाओ कोर कमेटी के द्वारा विधायक का पुतला फूंका गया ।