अंडर-19 राज्य स्तरीय डूंगरपुर शील्ड दौसा ने जीती

Share:-

दौसा ने सीकर को एक पारी और 163 रन से हराया

पहली बार जीता खिताब, ट्रॉफी जीतकर रच दिया इतिहास

दौसा, 26 अगस्त : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जयपुर में खेली जा रही अंडर-19 राज्य स्तरीय डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के खीताबी मुकाबले में दोसा ने सीकर को एक पारी और 163 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में दौसा जिले का पहला खिताब है।
24 अगस्त को सोनी स्टेडियम में शुरू हुए खिताबी मुकाबले में दोसा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 372 रन बनाए। दोसा की ओर से देवकरण शर्मा ने शानदार 142 रन की सत्क्रिया पारी खेली इसी तरह राहुल चौधरी ने 114 रन की शानदार शतक के पारी खेली। सीकर की ओर से सुनील दुलार ने सर्वाधिक चार और पार्थ यादव ने तीन विकेट लिए।
इसके बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी सीकर की टीम दोसा की धारदार गेंदबाजी के आगे महज 105 रन पर सिमट गई। सीकर के लिए पार्थ यादव ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। दोसा की ओर से ध्रुव सेठी ने 38 रन देकर पांच विकेट और राहुल चौधरी ने 13 रन देकर दो सफलता अर्जित की। पहली पारी में मिली 267 रन की बढ़त के आधार पर दोसा ने सीकर को फॉलोओन खिलाया। सीकर की दूसरी पारी भी दौसा की धारदार गेंदबाजी के आगे लड़खड़ाती नजर आई और पूरी टीम 104 रन पर सिमट गई। सीकर के लिए सोहन जैफ ने सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली। दोसा की ओर से हितेश जोशी ने पांच विकेट और सचिन शर्मा ने तीन विकेट झटके। इसी के साथ दोसा ने किताबी मुकाबले में शिकार को एक परी और 163 रन से मात दे दी।

पहली बार बनी दौसा चैंपियन

इस जीत के साथ ही दौसा ने क्रिकेट के पन्नों में नया इतिहास लिख दिया। दोसा की टीम राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पहली बार कोई किताब जीतने में सफल हुई है। दोसा की जीत पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव प्रदीप नागर, कोषाध्यक्ष संतोष तिवाड़ी, उपाध्यक्ष सतीश घोसी ने खुशी जताते हुए पूरी टीम कोच विजय शर्मा उर्फ विक्की जोशी विक्रम सिंह राजावत संदीप खंडेलवाल मैनेजर भरत तिवारी राजेंद्र तिवारी को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

टीम की जीत पर क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने जताई खुशी

टीम की इस जीत पर जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक राजेंद्र हरीतवाल, अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव प्रदीप नागर, कोषाध्यक्ष संतोष तिवाड़ी, उपाध्यक्ष सतीश घोषी, रवींद्र घोषी, इरफान अहमद, अरविंद शर्मा, मनोज हरीतवाल, ललित मिश्रा, कुलदीप गौड़, योगेश घोषी, मीठालाल मीणा, अजीत जैन, गौरव शर्मा, निरंजन शर्मा, कमलेश भंडाना, रामोतार गुरू और विनोद शर्मा सहित कोच विजय शर्मा (विक्की जोशी), संदीप खंडेलवाल, विक्रम सिंह राजावत, टीम मैनेजर भारत तिवाड़ी और राजेंद्र तिवाड़ी, टोनू शमा सहित जिला संघ के सभी पदाधिकारियों ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *