धौलपुर शहर विधायक श्रीमती शोभा रानी के चाचा ससुर व अन्य लोगों के विरुद्ध एक परिवार ने अपनी जमीन पर कब्जा करने एवं जान से मारने की धमकी देने संबंधी शिकायत जिला कलेक्टर धौलपुर को दी है। धौलपुर के पुराना शहर स्थित पटपरा मोहल्ला निवासी श्रीमती रामवती पत्नी रामबाबू जाति कुशवाह एवं अन्य परिजनों ने धौलपुर जिला कलेक्टर को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी कुछ भूमि धौलपुर के बाड़ी रोड की चंदन विहार कॉलोनी में स्थित है, जिसमें उन्होंने पशुबाड़ा बना रखा है। उक्त भूमि पर काफी समय से शहर विधायक शोभा रानी के चाचा ससुर ठकुरी पुत्र नतथी कब्जा करने की चाहत में है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी धौलपुर के न्यायालय में एक मुकदमा भी लंबित है जिसमें रामवती के हक में स्थगन आदेश जारी किया हुआ है। इसके बावजूद ठकुरी पुत्र नतथी व उसके अन्य सहयोगियों ने उक्त भूखंड के कुछ हिस्से पर कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं और रामवती वगैरा व उसके परिजनों को उक्त भूखंड पर आने-जाने व उपयोग उपभोग नहीं करने देते हैं।
शिकायत में आरोप है कि भूखंड पर आने-जाने के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। रामवती का आरोप है कि आरोपी वर्तमान विधायक के चाचा ससुर होने के कारण पुलिस व प्रशासन भी उनकी मदद नहीं कर रहा है। जिला कलेक्टर ने उक्त शिकायत पत्र को उचित कार्रवाई करने हेतु उपखंड अधिकारी धौलपुर एवं तहसीलदार को प्रेषित कर दिया है।