अब बांग्लादेश की सोनिया युवक से मिलने पहुंची भारत

Share:-

बोली, अलवर के सौरभ ने मुझसे निकाह किया
युवक बोला, जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया

बीकानेर, 25 अगस्त (ब्यूरो): पाकिस्तान की अंजू के बाद अब बांग्लादेश की सोनिया युवक से मिलने भारत पहुंची है। सोनिया का दावा है कि अलवर के सौरभ ने मुझसे निकाह किया और उससे मुझे दो साल का बेटा है। वही सौरभ का कहना है कि उसका बांग्लादेश में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया गया है।
गत 3 अगस्त को नोएडा पहुंची सोनिया का दावा है कि सौरभकांत तिवाड़ी ने बांग्लादेश में नौकरी करते हुए उसके साथ निकाह किया। निकाह के बाद वह सोनिया को छोडक़र भारत वापस आ गया। उनका एक बच्चा भी है। जिसे उसका अधिकार दिलाने के लिए वो बांग्लादेश से भारत आई है। इतना ही नहीं सौरभ ने बांग्लादेश में रहते हुए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। सोनिया ने अपने और बेटे के साथ सौरभ के कुछ फ ोटोग्राफ भी सार्वजनिक किए हैं। भारत में वह अपने पति को ढूंढ रही है।
इधर, सौरभकांत तिवाड़ी का कहना है कि उससे जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया गया और मारपीट की गई। सौरभ के परिवार का दावा है कि उन्हें हनी ट्रैप में फं साया जा रहा है।

अलवर में रहता है परिवार
सौरभकांत तिवारी का जन्म बीकानेर में हुआ। उनके पिता यहां विद्युत विभाग में काम करते थे। इसके बाद उनका ट्रांसफ र अलवर हो गया था। तब से परिवार अलवर में ही रहता है। हालांकि सौरभ नोएडा में पोस्टेड है।

हनी ट्रैप का मामला है
इस मामले में सौरभ की पत्नी रचना का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से हनी ट्रैप का मामला है। मेरे पति को परेशान किया जा रहा है। अगर सोनिया को इस मामले को निपटाना भी है तो उसका ये तरीका सही नहीं है कि वो परिवार को दिमागी तौर पर परेशान करें।

एक करोड़ की डिमांड की थी
इस संबंध में सौरभकांत तिवाड़ी ने कहा कि उक्त महिला सोनिया और उसके परिवार ने जबरदस्ती निकाह के कागजों पर मुझसे हस्ताक्षर कराए थे। मैंने बांग्लादेश कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दायर की हुई है और फैसला आने का इंतजार है। सोनिया ने एक करोड़ की डिमांड की थी। जिसे मैं पूरा नहीं कर पाया। इसलिए वह ऐसा कर रही है। महिला के सभी आरोप निराधार है।

कोविड की वजह से नहीं आ सका था भारत
सौरभ ने बताया कि बांग्लादेश में नौकरी के दौरान कोविड की वजह से भारत नहीं आ पाया था। इस दौरान सोनिया बांग्लादेश में मेरे घर पर आने लगी थी और मेरे पूजा-पाठ पर रोक लगाने लगी थी। सोनिया और उसके परिवार के लोग मारपीट करते थे। नमाज पढऩे के लिए कहते थे। दिसम्बर 2022 मैं भारत वापस आ गया।

नोएडा में जॉब कर रहा था सौरभ
बांग्लादेश से आई सोनिया के वकील ने सौरभकांत के साथ सोनिया की कई फोटोज को सार्वजनिक किया है। जिनमें से यह एक फ ोटो है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि गोद में नजर आ रहा बच्चा सौरभकांत तिवाड़ी का है। सोनिया के वकील ने बताया है कि साल 2017 में सौरभ तिवारी नोएडा से बांग्लादेश के ढांका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर लगा था। वहां सोनिया और सौरभ की मुलाकात हुई। इसके बाद दोस्ती हुई। सौरभ ने सोनिया को प्रपोजल दिया। सौरभ ने सोनिया को बताया था कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। इसके बाद कानूनी रूप से धर्म बदला और दोनों ने निकाह किया था।दिसंबर 2022 में सौरभ वापस भारत आ गया। इसके बाद से उसने सोनिया का कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। एक मई 2023 को सोनिया ने मुझसे से संपर्क किया। मैंने कहा कि आप पूरे डॉक्यूमेंट के साथ भारत आइए। 3 अगस्त को सोनिया भारत आई। इसके बाद से सौरभ से मिलने का प्रयास कर रही है।

दावा अप्रैल 2021 में सौरभ ने की शादी
वकील ने बताया कि 14 अप्रैल 2021 को सौरभ तिवारी ने बांग्लादेश में इस्लाम धर्म कबूल करते हुए सोनिया के साथ निकाह किया था। इसके बाद उसको छोड़ कर भारत आ गया। वह पहले से ही शादीशुदा था। सौरभ बांग्लादेश में 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 तक रहा।

टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है सोनिया
पुलिस पूछताछ में सोनिया ने अपने सभी दस्तावेज और पासपोर्ट पुलिस को दिखाए हैं। जिनको वेरिफ ाई किया गया। सोनिया यहां छह महीने के टूरिस्ट वीजा पर आई है। सोनिया को पुलिस सुरक्षा में सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के एक सेंटर में रखा गया है।

पुलिस जांच में जुटी
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि ढाका बांग्लादेश की एक महिला ने नोएडा के महिला थाना में शिकायत दी है कि अप्रैल 2021 में थाना सुरजकुंड निवासी सौरभकांत तिवारी ने उससे बांग्लादेश में शादी की और फि र भारत आ गया। सौरभ पहले से ही शादीशुदा था। महिला ने अपना और दो साल के बेटे का पासपोर्ट, वीजा और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराया है। मामले की जांच एसीपी महिला सुरक्षा को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *