जियो फाइनेंशियल में लगातार चौथे दिन लोअर-सर्किट:₹30,000 करोड़ कम हुआ मार्केट कैप

Share:-

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFS) के शेयर में गुरुवार (24 अगस्त) को लगातार चौथे दिन भी लोअर सर्किट देखने को मिला। कंपनी का शेयर आज 5% की गिरावट के साथ 213.45 रुपए पर आ गया है। JFS की लिस्टिंग 21 अगस्त को हुई थी, तब से ही कंपनी के शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा हुआ है। बीते चार दिन में कंपनी का शेयर अब तक करीब 20% तक गिर चुका है। इस वजह से जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप करीब 30 हजार करोड़ रुपए कम हो गया है।
BSE के नोट के मुताबिक, JFS का शेयर अब अगले तीन दिन तक S&P BSE इंडेक्स से बाहर नहीं होगा, क्योंकि इसमें लगातार चौथे दिन 5% का लोअर सर्किट लगा हुआ है। इससे पहले BSE ने बताया था कि JFS का शेयर लिस्टिंग के शुरुआती दो दिनों तक लोअर सर्किट पर रहता है तो ये शेयर सभी S&P BSE इंडेक्स से 29 अगस्त को बाहर हो जाएगा। वहीं कंपनी के शेयर में अगर दो और दिन लोअर सर्किट लगा रहा, तो इंडेक्स से बाहर होने की तारीख अगले तीन दिनों के लिए टाल दी जाएगी।

चार दिन में कंपनी का मार्केट कैप ₹30,000 करोड़ कम हुआ
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में लगातार गिरावट की वजह से इसका मार्केट कैप भी लगातार गिर रहा है। आज कंपनी के मार्केट कैप में 7,115.68 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। वहीं बीते 3 दिन में कंपनी का मार्केट कैप 23,000 करोड़ रुपए से ज्यादा गिरा था। इस हिसाब से चार दिन में कंपनी के मार्केट कैप में टोटल 30,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। अब कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.36 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।

BSE पर ₹265 और NSE पर ₹262 पर लिस्ट हुआ था JFS का शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 3 दिन पहले यानी सोमवार (21 अगस्त) को BSE 265 रुपए और NSE पर 262 रुपए पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद पहले दिन ही कंपनी का शेयर 5% के लोअर सर्किट के साथ 251.75 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, NSE पर भी इसका शेयर 5% के लोअर सर्किट के साथ 248.90 रुपए बंद हुआ था।

इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार (22 अगस्त) को भी कंपनी का शेयर 5% की गिरावट के साथ 239.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE पर यह 5% के लोअर सर्किट के साथ 236.45 रुपए पर बंद हुआ था। फिर तीसरे दिन तीसरे दिन बुधवार (23 अगस्त) को कंपनी का शेयर 5% की गिरावट के साथ ‌BSE पर 227.25 रुपए और NSE पर 224.65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।

रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेश्यो में JFS के शेयर मिले थे
19 जुलाई के कारोबारी दिन के अंत में जिन-जिन शेयरहोल्डर्स के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स थे, उन्हें 1:1 के रेश्यो में जियो फाइनेंशियल के शेयर मिले थे। उदाहरण के लिए यदि किसी निवेशक के पास RIL के 100 शेयर थे, तो उसे JFS के 100 शेयर दिए गए थे।

पिछले महीने RIL से अलग हुई थी कंपनी
रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस पिछले महीने अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हुआ था। डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपए तय हुआ था।

10 कारोबारी दिन तक ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में है शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 21 अगस्त से 10 कारोबारी दिन तक ट्रेड-फॉर-ट्रेड (T2T) सेगमेंट में है। जब तक इस सेगमेंट में स्टॉक रहता है तो उस शेयर की इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं हो सकती है। इस सेगमेंट के हर एक को खरीदने के लिए पूरा पेमेंट देकर डिलीवरी लेनी पड़ती है।

कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू करने का प्लान
जियो फाइनेंशियल का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू करने का है। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की दिग्गज कंपनी मैक्वेरी ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को मार्केट ग्रोथ के मामले में पेटीएम और अन्य फिनटेक कंपनियों के लिए एक बड़ा खतरा बताया था।

पिछले साल मुकेश अंबानी ने किया था ऐलान
पिछले साल मुकेश अंबानी ने जियो फाइनेंशियल को एक अलग यूनिट बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने इस बात की घोषणा करते हुए कहा था कि जियो फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी बेस्ड बिजनेस होगा, जो देशभर में डिजिटल तरीके से फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ऑफर करेगा।

रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में 6 कंपनियां शामिल हैं…

1.रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड
2.रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड
3.जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
4.रिलांयस रिटेल फाइनेंस लिमिटेड
5.जियो इंफॉर्मेशन एग्रीगेटर सर्विसेज लिमिटेड
6.रिलायंस रिटेल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड का इन्वेस्टमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *