अवैध हथियार को पकड़ा जखीरा

Share:-

धौलपुर 24 अगस्त निहालगंज थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो गाड़ी से तीन अवैध हथियार और 33 कारतूस बरामद किए हैं। हथियारों के साथ पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जिससे हथियार की खरीद को लेकर पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि एक युवक के बोलेरो गाड़ी से अवैध हथियार लेकर आने की सूचना मिली थी। रीको क्षेत्र से ऑडेला रोड की ओर बोलेरो आने की सूचना मिलते ही डीएसटी और निहालगंज थाने की पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान रीको की ओर से आई हुई बोलेरो को चेक किया गया तो उसमें पुलिस को तीन अवैध हथियार के साथ 33 कारतूस मिले। बोलोरो गाड़ी से एक 315 बोर का देशी कट्टा एक 306 बोर का देशी कट्टा और एक 32 बोर की पिस्टल मिली है। जिनके साथ पुलिस को 28 जिंदा कारतूस के साथ 5 खाली कारतूस मिले हैं। बोलेरो में हथियार लेकर जा रहे आरोपी सोनू उम्र 27 साल पुत्र विजेंद्र लोधा निवासी राजाखेड़ा को अवैध हथियार के साथ आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिससे अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *