लाडनूं। तहसील के दुजार गांव में रंजिश के चलते 3 युवकों पर आधा दर्जन बदमाशों ने नुकीले पेचकस से वार कर घायल कर दिया। घटना के बाद घायलों को निजी वाहन से लाडनूं के राजकिय अस्पताल लाया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि दुजार गांव में बार बार परेशान करने पर बदमाशों का ओलमा देने के लिए शाहिद, इकबाल और शाहरुख उनके घर जा रहे थे । इस दौरान बीच रास्ते मे पहले से योजना बनाकर बैठे वीरेंद्र उर्फ वीरू, शक्तिसिंह, रोहित सिंह, दिनेश स्वामी, नितेश, जेठाराम व राहुल नायक ने उनको घेर लिया व नुकीले पेचकस से उनके सिर, नाक और सीने पर वार किए जिससे वे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर गांव के लोग एकत्रित हो गए व घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां चिकित्सकों ने उनका ईलाज किया। सूचना मिलने पर लाडनूं पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का पर्चा बयान लिया है। हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शक्ति सिंह, रोहित सिंह व वीरेंद्र उर्फ वीरु को शांतिभँग में गिरफ्तार किया है।
2023-08-24