ग्रामीणों कि वर्षों से थी मांग अब हो गई पूरी….
बस्सी/बूडथल ग्राम पंचायत से सिंदौली पंचायत मुख्यालय को जोडने वाली लिंक रोड का सरपंच सरीता मीणा कि अध्यक्षता में बुधवार को बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा ने कानडवास गांव से सिंदौली ग्राम तक बनने वाली सडक़ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
यह सड़क जयपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा एक करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से करीब ढाई किलोमीटर लंबी बननी है। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क बनने से लोगों को काफी लाभ होगा। इस सड़क निर्माण की मांग बहुत पुरानी थी। अब जाकर पूरी हुई है।
इस शिल्यानास समारोह में वरिष्ठ अथिति बस्सी प्रधान इंदिरा देवी, उप प्रधान सोनिया देवी बैरवा,पीसीसी सदस्य सुरेंद्र सिंह बराला, नवीन सिंह राठौड़ थे,इसके अलावा ग्राम पंचायत बूडथल के वार्ड पंच गण सहित कई गणमान्य नागरिक मोजूद रहे….