मोबाइल फोन में मिली चैटिंग में युवती ने लिखी दूर होने की बात
हरमाड़ा माता पिता ने सोचा बेटी पढ़ाई कर रही है…. लेकिन वो अपने कथित प्रेमी के कारण डिप्रेशन में जा रही थी और फिर वही हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। एक अनजान शख्स के लिए खुद को सही साबित करने को लेकर युवती ने सुसाइड कर लिया और पीछे छूट गया रोते हुए माता पिता, भाई बहन और पूरा परिवार। मामला कालवाड़ थाना इलाके का है। पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ बेटी को परेशान करने और सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी, धर्म सिंह ने बताया कि मामला कालवाड़ इलाके में रहने वाले नानगराम की 23 वर्षीय बेटी तनु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। बेटी पढ़ने में होशियार थी इस कारण पिता ने घर में अलग से एक स्टडी रूम बनवा दिया था। उसमें पुस्तकें और बेटी की पढ़ाई से संबधित सामान था। वहीं बैठकर वह देर रात तक पढ़ती थी।
लेकिन कुछ दिनों से बेटी परेशान थी इस बारे में पिता को उसके फोन से पता चला। पिता के पास सोमवार देर रात किसी हरकेश नाम के युवक का तीन बार फोन आया। देर रात दो बजे आए इस फोन के बाद जब पिता तनु के कमरे में गए तो वो वहां नहीं मिली। नीचे जाकर स्टडी रूम देखा तो वहां लाइट जल रही थी कमरा बंद था। खिड़की से देखा तो बेटी सही में फंदे से लटकी थी। तुरंत परिवार और पुलिस को सूचना दी गई और अब सुसाइड़ के लिए उकसाने का केस अंकित नाम के लड़के पर दर्ज कराया है। हरकेश नाम के लड़के ने तनु के पिता को बताया कि अंकित नाम का एक लड़का तनु के संपर्क में है और वह उसका ब्वायफ्रेंड है। हरकेश ने बताया कि वह तनु के साथ कॉलेज मंे पढ़ता था और दोनो दोस्त थे।
हरकेश ने तनु के पिता को बताया कि,महेशवास निवासी अंकित चौधरी तनु पर शक करता था कि वह किसी और से बात करती है। जबकि तनु उसे यकीन दिलाती थी कि वह किसी से बात नहीं करती। लेकिन अंकित के बार बार शक करने और परेशान करने के कारण अब तनु ने सुसाइड़ कर लिया। पुलिस को तनु के मोबाइल में अंकित और तनु की चैट भी मिली है। उसी आधार पर अंकित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।