जैसलमेर एसीबी ने रिश्वतखोरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के उपनिवेशन ऑफिस नाचना के डीसी ऑफिस के जूनियर क्लर्क और एक दलाल को 4000 रूपए लेते हुवे गिरफ्तार किया हैं। दोनों ने परिवादी किसान से जमीन की नकल और उसकी जमीन का दावा खारिज नहीं करने की एवज में 25 हजार की डिमांड की थी। मंगलवार को ऑफिस में ही 4 हजार की दूसरी किश्त के साथ जैसलमेर एसीबी की टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जैसलमेर एसीबी डीएसपी संग्राम सिंह के नेतृत्व में ट्रेप करने की कार्रवाई हुई। अब एसीबी की टीम दोनों के घरों की तलाशी ले रही है।
जैसलमेर एसीबी डीएसपी संग्राम सिंह ने बताया कि परिवादी ने शिकायत देकर बताया था कि नाचना में मेरे पुत्रो एवं पुत्री के नाम उपायुक्त उपनिवेशन नाचना द्वारा आवंटित स्माल पेंच, मीडियम पेंच जमीन को खारिज नही करने और जमीन दावा नोटिस की नकल देने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। परिवादी ने बताया कि डीसी ऑफिस नाचना उपनिवेशन का जूनियर क्लर्क देवीलाल ने उससे 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
संग्राम सिंह ने बताया कि शिकायत की पुष्टि करने के बाद ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए टीम बनाई गई। मंगलवार को उपनिवेशन ऑफिस में अपने दलाल चेलुराम के साथ देवीलाल को 4 हजार की रिश्वत राशि के साथ पकड़ा। जूनियर क्लर्क देवीलाल पुत्र भंवरलाल, तिलक नगर बीकानेर का निवासी है। वहीं दलाल चेलुराम नाचना का ही रहने वाला है। गौरतलब है कि आरोपी द्वारा 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर दौरान 8 हजार रुपए रिश्वत लेने पर राजी हुआ और 4 हजार पहले लिए। मंगलवार को 4 हजार लेते समय 1 हजार रुपए की डिमांड और भी की गई। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जाएगी।