जोधपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को जिला चुनाव प्रभारियों की सूची जारी कर दी।
गत 19 अगस्त को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक में डोटासरा ने कहा था कि पार्टी में जल्द ही टिकट चयन की दिशा में काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद आज पार्टी ने जिला चुनाव प्रभारियों की सूची जारी कर दी। सूची के अनुसार जितेंद्र सिंह और सालेह मोहम्मद को जयपुर सिटी और जयपुर ग्रामीण, रघुवीर मीणा और हरिश चौधरी को बीकानेर सिटी, बीकानेर ग्रामीण और टोंक, मोहन प्रकाश और रामेश्वर डूडी को अलवर और झुंझुनूं, प्रमोद जैन भाया और शकुंतला रावत को सिरोही, जालोर, प्रतापगढ़ और पाली, महेंद्रजीत सिंह मालवीय और रामलाल जाट को जैसमेलर, बाड़मेर, जोधपुर शहर उत्तर व दक्षिण और जोधपुर ग्रामीण, रमेश चंद्र मीणा और रघु शर्मा को बारां, झालावाड़ और सवाईमाधोपुर, उदयलाल आंजना को राजसमंद, प्रताप सिंह खाचरियावास और धीरज गुर्जर को करौली, धौलपुर, दौसा और भरतपुर, लालचंद कटारिया और ममता भूपेश को अजमेर सिटी, अजमेर ग्रामीण और भीलवाड़ा, भजनलाल जाटव और मुरारीलाल मीणा को उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, बांसवाड़ा और डूंगरपुर, ोविंदराम मेघवाल, जुबेर खान कोटा सिटी, कोटा ग्रामीण, बूंदी और चित्तौडग़ढ़, अशोक चांदना और सुखराम बिश्नोई को गंगानगर, हनुमानगढ़ और सीकर व राजेंद्र यावद और नीरज डांगी को नागौर और चूरू की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
2023-08-22