एसपी ने उद्घाटन कर परखी कंट्रोल रूम की व्यवस्था
डीग डीग जिले में राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक आम जन को त्वरित न्याय देने एवं अपराधियो में भय के लिए जिले की पुलिस 24 घंटे तत्पर है कंट्रोल रूम की स्थापना से पुलिस अपराध व अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई कर सकेगी । यह कहना है जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय का
वह यहा सदर कोतवाली मे स्थापित किये गये पुलिस कंट्रोल रूम के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे । उन्होने बताया कि नियंत्रण कक्ष 24 घंटे राउण्ड दा क्लाक एएसपी गुमना राम के निर्देशन मे कार्य करेगा जिसमे पुलिस अधिकारी तीन पारियों मे डयूटी देंगे । एएसआई विवेक हरसोला को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है ।