खंडेला, 21 अगस्त : सीकर जिले के खंडेला तहसील के निकटवर्ती ग्राम कोटडी लुहारवास में स्टेट हाईवे 37 पर सोमवार अपराह्न करीब 3 बजे हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गोपाल पुत्र बनवारी लाल और कमला देवी पत्नी बनवारीलाल निवासी गोपी की ढाणी (कोटड़ी) बाइक से उदयपुरवाटी से कोटडी की तरफ आ रहे थे। भोजाका की ढाणी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को कुचल दिया। जिससे गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी मां कमला देवी गंभीर घायल हो गई। जिसे उदयपुरवाटी ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से ही फरार हो गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे 37 पर करीब 2 घंटे जाम लगा दिया। जिससे जयपुर झुंझुनूं मार्ग अवरुद्ध हो गया और यात्रियों को भी काफ ी परेशानी हुई। जाम के दौरान ग्रामीणों और प्रशासन में भी कई बार तनाव की स्थिति बनी। करीब 2 घंटे बाद आर्थिक सहायता को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन में सहमति बनी जिसके बाद जाम खोला गया और शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया।
2023-08-22