आयुष नीट यूजी काउसंलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (AACCC) ने ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर पूरा शेड्यूल रिलीज किया है। जिसके अनुसार, काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू होंगे। वहीं 4 सितबंर तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेंगे। इसी बीच 2 से 4 सितंबर तक च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रोसेस जारी रहेगी।
8 से 13 सितंबर तक रिर्पोटिंग
इसके बाद पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 7 सितंबर को आएगी। उम्मीदवारों को 8 से 13 सितंबर तक अपने संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर विजिट करें।
4 राउंड में काउंसलिंग
आयुष नीट यूजी एडमिशन के लिए कुल 4 राउंड में काउंसलिंग कराई जाएगी। इसमें राउंड 1, 2, 3 और स्ट्रे राउंड वैकेंसी शामिल है। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर फीस का भुगतान करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर आगे की जरूरत के लिए रख लें।
राउंड 1 काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं।
आयुष नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
सभी जरूरी डिटेल्स एंटर करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
फीस का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट कर दें।