जयपुर, 19 अगस्त (विसं) : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार मुझे जेल भेजने की तैयारी कर रही है। यदि शेखावत मुलजिम नहीं हैं, तो जोधपुर हाईकोर्ट से जमानत क्यों ली, डेढ़ लाख लोग पीडि़त हैं, मैं आज भी कायम हूं कि शेखावत ने गलत किया। एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर मैंने शेखावत का नाम लिया। 50 लाख, एक करोड़, दो करोड़ रुपए लोगों के डूबे। उन्हें चाहिए कि वह आगे आकर कबूल करें। पैसा वापिस कराएं। इसके बजाय वह मुझे कह रहे कि मुझे मुलजिम कैसे कहें।
सीएम गहलोत बोले-मैं यदि हस्तक्षेप करता तो वह कभी से गिरफ्तार हो सकते थे। यह एसओजी का काम है कि वह किसे गिरफ्तार करें किसे नहीं। यदि वह निर्दोष थे तो जोधपुर हाईकोर्ट से जमानत क्यों ली। उन्हें डर था या आशंका थी कि गिरफ्तारी हो सकती है, इसलिए ही जमानत ली। रिकॉर्ड में नाम आने के बाद ही नाम लिया, एसओजी ने लिखकर दिया कि शेखावत मुलजिम है इसलिए मैंने नाम लिया।
2023-08-19