खून से लथपथ युवक की लाश बरामद, सिर पर वार कर हत्या का अंदेशा! सनसनी फैली

Share:-

प्रथम दृष्टया में गृह क्लेश मामला सामने आया, एक महिला सहित कुछ लोग पूछताछ के लिए हिरासत में
झुंझुनूं,19 अगस्त (अमित भारद्वाज): खून से लथपथ एक युवक की लाश उसके घर से मिलने का मामला शनिवार दोपहर बाद शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपली चौके इलाके से प्रकाश में आया है। वारदात की सूचना के बाद इलाके में सनसनी व्याप्त हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि पुलिस प्रथम दृष्टया में किसी के द्वारा सिर पर बैट से वारकर हत्या करने का मामला मानकर जांच कर रही है। शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इधर, शहर कोतवाल राममनोहर ने मौका मुआयना और प्रांरभिक पूछताछ के बाद बताया कि घरेलू विवाद में जान चली जाने की बात कही है। सीआई के अनुसार मृतक के परिजनों की ओर से हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। शहर कोतवाल ने बताया कि इस मामले में एक महिला सहित कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने शीघ्र ही मामले का खुलासा होने की संभावना जताई है। शहर कोतवाल राममनोहर ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद सूचना मिली कि शहर के पीपली चौक इलाके में एक युवक खून की लथपथ लाश उसके घर के चौक में पड़ी है। खून बहकर घर से बाहर सीढिय़ों पर आ गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल ले गई। जहां से डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीआई ने बताया कि मृतक की पहचान बंटी (42) पुत्र रमेश वाल्मिकी के रुप में हुई है। वह सीकर जिले के रामगढ़ का रहने वाला था। 2 साल से झुंझुनूं नगर परिषद में सफाईकर्मी के रुप में काम कर रहा था। वह अनुकंपा पर नौकरी लगा था। बीते 4 महीने से बंटी पीपली चौक इलाके में पत्नी, दो बेटियों एवं एक बेटे के साथ किराए के मकान में रह रहा था। सीआई ने बताया कि शव का पोस्टर्माटम करवाकर शव रामगढ़ शेखावाटी से यहा पहंचे परिजनों को सौप दिया है। वारदात की सूचना पर एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, शहर कोतवाल राममनोहर सहित डॉग स्क्वाड व एफएसएल की टीम को मौके पर पहुंची और साक्ष्य को कब्जे में लिया। हादसे की खबर बाद मृतक के घर के आसपास लोगों कीभीड़ जमा हो गई। वहीं नजदीकी इलाकों में सनसनी व्याप्त हो गई। शहर कोतवाल ने बताया कि पुलिस को प्रांरभिक जांच व पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी में वो को लेकर विवाद होता था और शायद यही वजह मौत का कारण बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *