नारकोटिक्स टीम व तस्करों के बीच फायरिंग -दो संदिग्ध पकड़े, दो मौके से हुए फरार

Share:-

-हाइवे पर गोलियों की आवाज से लोग सहमे
भीलवाड़ा,19 अगस्त (मुकेश राठी): भीलवाड़ा-मांडलगढ़ मार्ग पर चावंडिया चौराहे के निकट मादक पदार्थ तस्करों और नारकोटिक्स टीम के बीच आमना-सामना होने के बाद फायरिंग हो गई। इस दौरान दो लोगों को नारकाटिक्स टीम ने दबोच लिया, जबकि दो और लोगों के भागने की बात सामने आई है। अभी यह पता नहीं चल पाया कि पकड़े गए लोगों के पास मादक पदार्थ और हथियार मिला या नहीं। संबंधित थाने की पुलिस को अब तक यह भी पता नहीं चल पाया कि नारकोटिक्स टीम कहां से आई थी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को एक बजे के बाद बड़लियास थाना क्षेत्र के नौ मील चौराहे स्थित लक्की ढाबे से कुछ दूर हाइवे पर नारकोटिक्स की टीम और तस्करों के बीच आमना-सामना हो गया। उनके बीच कई राउंड गोलियां भी चलीं जिससे आस पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो लोग मौके से भाग गए, जबकि दो को टीम ने दबोच लिया है। नारकोटिक्स की टीम मध्यप्रदेश की बताई जा रही है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। यह भी जानकारी सामने आई कि नारकोटिक्स की टीम तस्करों का पीछा करते हुए यहां आई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को फायरिंग से दो तीन घंटे पहले बिना नम्बर की स्कार्पियो, एक बोलेरो व एक अन्य गाडिय़ों में पहले से नारकोटिक्स विभाग की टीम यहां देखी गई जबकि तस्करों के कार से आने की बात सामने आई है। वहीं एक बाइक पर भी दो लोग वहां आए थे। कार में आए दो लोगों को इस टीम ने मौके से ही दबोच लिया, लेकिन बाइक सवार दो युवक नारकोटिक्स टीम से बचने के लिए बाइक छोडक़र एक निर्माणाधीन भवन की दीवार को लांघकर पैदल ही जंगल की ओर भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही थी और पीछा करते समय इनमें से एक युवक ने टीम पर फायरिंग की।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले :
घटना की जानकारी मिलने पर मांडलगढ़ से उप पुलिस अधीक्षक और बड़लियास थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की। कैमरों में स्कार्पियो और कुछ अन्य वाहन जाते हुए नजर आए। पुलिस को इस बारे में कोई और जानकारी नहीं मिल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *