-मंत्री रमेश मीणा और विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को धमकी देकर आया था सुर्खियां में
धौलपुर,19 अगस्त : जिले के आँगई थाना क्षेत्र में पार्वती बांध के पास शुक्रवार रात पच्चीस हजार रुपए का ईनामी डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का और उसकी गैंग एवं पुलिस के मध्य मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ में पन्द्रह हजार रुपए के ईनामी बदमाश रवि एवं अशोक गुर्जर को गोली के लगने से वह घायल हो गए। अन्य बदमाश अंधेरे में जंगल में कूद कर फ रार हो गए। घायल दोनों बदमाशों को एडीएफ ने जिला अस्पताल के बंदी वार्ड में भर्ती कराया है। जिला अस्पताल पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। फरार पच्चीस हजार के ईनामी डकैत ने एक मंत्री और एक विधायक को धमकी दी थी जिसके बाद उसका नाम प्रदेश में चर्चा में आया था।
आधा घंटे तक दोनों तरफ से चली गोलियां
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया शुक्रवार रात आँगई थाना पुलिस एवं एडीएफ को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग के सदस्यों के पार्वती बांध के पास वारदात के इरादे से छुपे होने की मुखबिर की सूचना पर एडीएफ की टीम भारी पुलिस इमदाद को साथ लेकर मौके पर पहुंच गई। एडीएफ टीम पहुंची तो बदमाशों ने अंधाधुंध फ ायरिंग शुरू कर दी। इधर से पुलिस ने भी डिफेंस में बचाव करते हुए बदमाशों पर हवाई फ ायर किए। करीब आधे घंटे तक पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ होती रही। मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश रवि गुर्जर निवासी मोरोली एवं अशोक निवासी कुआं खेड़ा को गोली लगी है। एक बदमाश के हाथ एवं दूसरे के पैर में गोली लगने की सूचना मिली है। पुलिस के दबाव और मुठभेड़ के बाद अन्य बदमाश पार्वती के जंगल में कूदकर फ रार हो गए।
डकैत लुक्का पैरोल के बाद से है फरार
पुलिस के अनुसार वर्ष 2009 में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमे लुक्का डकैत के बड़े भाई की हत्या हो गई थी। जो कि उसके साले ने की थी । बताया जाता है कि अपने भाई हत्या का बदला लेने के लिए उसने बंदूक उठा ली और भाई के हत्यारे की हत्या कर बदला ले लिया। जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डकैत लुक्का उर्फ धर्मेंद्र ने पैरोल से आने के बाद फरार है। फरारी काट रहे डकैत ने वर्ष 2020 आपत्तिजनक वीडियो डाल कर मंत्री रमेश मीणा और विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को धमकी देकर सुर्खियां बटोर ली ।
जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी
फ रार बदमाशों को एडीएफ की टीम जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन चला कर तलाश कर रही है। बदमाशों के संबंधित ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश भी दी जा रही है। घायल बदमाश रवि और अशोक को जिला अस्पताल के बंदी वार्ड में भर्ती करा दिया है। चिकित्सकों की टीम द्वारा दोनों का उपचार किया जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए जिला अस्पताल की इमरजेंसी पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया है।