गंगू कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की 18 वीं कावड यात्रा निकलेगी, पुष्प वर्षा से होगा स्वागत
उदयपुर, 19 अगस्त (ब्यूरो): गंगा नदी के चौथे पाए के रूप में प्रसिद्ध गंगू कुण्ड से उभयेश्वर के लिए सोमवार को निकलने वाली 18 वीं कावड़ यात्रा में दस हजार कावड़िये भाग लेंगे। इससे पूर्व शनिवार शाम गंगू कुण्ड पर भारतमाता का पूजन किया और संगीतमय एवं भव्य तरीके से गंगा की महाआरती की गई।
शिव महोत्सव समिति की ओर से आयोजित होने जा रही इस कावड़ यात्रा को लेकर संस्थापक कमलेन्द्र सिंह ने बताया कि महाआरती में हिंदू संगठन के प्रमुख हिंदू जागरण मंच,शिव दल, शिवसेना ,मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, शूल धारिणी सेना, हिंदू महासेना टाइगर फोर्स, श्री राम बजरंग दल, श्री राम सेना, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, धर्म उत्सव समिति काली कल्याण धाम, नववर्ष समारोह समिति के डॉ. प्रदीप कुमावत, दिनेश भटट्, दिनेश मकवाना सहित सैकडों कार्यकर्ताओं ने गंगाजी की आरती की।
121 पंडितों द्वारा होगा महारूद्राभिषेक
अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया 18वीं कावड़ यात्रा पर पहली बार सामूहिक अभिषेकात्मक पाठात्मक महारूद्र सोमवार को उभयेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 121 विद्वान पंडितों और 121 जजमान जोड़ों द्वारा किया जायेगा।
कावड यात्रा सोमवार को
समारोह संयोजक रामकृपा शर्मा ने बताया कि इस बार 10 हजार कावड तैयार की गई जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही उभयेश्वर महादेव मंदिर में शहर से आने वाले करीब 20 हजार के भक्तों के लिए समिति की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक कावडिये को पीपल का एक पौधा दिया जाएगा, जिसे वे उभयेयश्वर महादेव की पहाड़ियों पर या अपने गांव ले जाकर लगाएंगे। उनसे पौधे को बडा करने का संकल्प पत्र भी भरवाया जायेगा। इसके साथ ही बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ का संकल्प पत्र भी भरवाया जायेगा। कावड यात्रा में शामिल होने वाले कावड़िये सफेद बनियान, कुर्ता, धोती एवं कपड़े के बूट में शामिल होंगे।